Elon Musk: सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से भर्ती करने वाले टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने खुलासा किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की 'ऑटो पायलट' टीम के सबसे पहले कर्मचारी भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी थे. मस्क ने कहा, ' टेस्ला की ऑटो पायलट टीम बेहद कुशल है. इसमें दुनिया के कुछ सबसे कुशल लोग शामिल हैं.'


एलन मस्क ने किया ट्वीट
अपने इंटरव्यू से जुड़े एक वीडियो को लेकर जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट कर कहा, 'अशोक पहले ऐसे व्यक्ति थे जो मेरे ट्वीट के जरिये भर्ती किए गए और इसके साथ ही मैंने कहा कि टेस्ला एक ऑटो पायलट टीम की शुरुआत कर रही है.' उन्होंने कहा कि असल में, अशोक ऑटो पायलट इंजीनियरिंग के प्रमुख हैं.


पहले फॉक्सवैगन के साथ जुड़े थे अशोक
टेस्ला में शामिल होने से पहले अशोक फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रॉनिक अनुसंधान प्रयोगशाला से जुड़े हुए थे. वह चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से 'इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग' में स्नातक हैं. अशोक ने पेनस्लिवेनिया स्थित कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से 'रोबोटिक सिस्टम डेवलेपमेंट' में परास्नातक की डिग्री हासिल की है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: खुशखबरी! अब बिना टिकट भी कर सकते हैं ट्रेन में यात्रा, जानें क्या है रेलवे का खास नियम?


PM Kisan Scheme: आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान की 10वीं किस्त, तो फटाफट करें ये काम तुरंत ट्रांसफर होगें 2000 रुपये


Central Government: केंद्र सरकार हर महीने सभी लोगों के खाते में ट्रांसफर करेगी पूरे 5000 रुपये, जल्दी से जान लें कैसे मिलेगा फायदा?