Recession in US: एलन मस्क ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर कही ये बात! मंदी को रोकने के लिए फेडरल रिजर्व उठाए यह जरूरी कदम
Elon Musk on Recession: एलन मस्क (Elon Musk) ने मंदी के बारे में आशंका जताते हुए एक ट्वीट का जवाब देकर कहा कि मेरा यह मानना है कि साल 2023 में दुनिया भर में महामंदी देखी जाएगी.

Elon Musk on Recession in US: ट्विटर के सीईओ और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk on Recession) ने हाल ही में मंदी को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. एलन मस्क के मुताबिक साल 2023 में महा मंदी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही मस्क ने फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को भी सलाह दी. मस्क ने कहा की फेड रिजर्व (Federal Reserve) इस मंदी को रोकने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाना चाहिए. फेड रिजर्व के लिए ब्याज दरों में कमी करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक्त में अमेरिका के फेडरल रिजर्व (Fed Reserve Rate of Interest) द्वारा बढ़ाई जाने वाली ब्याज दरों में मंदी की आशंका को कई गुना तक बढ़ा दिया है.
ट्वीट करके कही यह बात
एलन मस्क (Elon Musk) ने मंदी के बारे में आशंका जताते हुए एक ट्वीट का जवाब देकर कहा कि मेरा यह मानना है कि साल 2023 में दुनिया भर में महामंदी देखी जाएगी. अर्थव्यवस्था पटरी से उतरती नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगले साल तक मंदी की आंधी आ सकती है जिसका असर दुनियाभर पर पड़ेगा. इसके साथ ही फेडरल रिजर्व के बारे में एलन मस्क ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा लगता बढ़ाया जाने वाली ब्याज दर बहुत चिंताजनक है. यह मंदी को कई गुना तक बढ़ाने में मदद कर रहा है.
Trend is concerning. Fed needs to cut interest rates immediately. They are massively amplifying the probability of a severe recession.
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2022
फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दर बढ़ने पर कर रहा विचार
वहीं फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ बॉस्टन के Susan Collins का कहना है कि फेड आगे भी महंगाई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. आगे यह उम्मीद जताई जा रही है कि फेड रिजर्व अपनी ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर सकता है. आपको बता दें कि फेड रिजर्व ने इस साल मार्च से ही अपनी ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया है.
फेड ने इस साल छह बार अपनी प्रमुख दर को 3.75 प्रतिशत से 4 फीसदी तक बढ़ाया है, जो 15 सालों में सबसे अधिक है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अमेरिका में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार और फेडरल रिजर्व लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

