Elon Musk Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म दिवालिया होने के कगार पर खड़ा था. पिछले तीन महीने बहुत कठिन रहे हैं और अभी भी ट्विटर पर चुनौतियां बनी हुई हैं. एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को दिवालिया होने से बचाया गया है. बता दें कि एलन मस्क को कल ही टेस्ला फंडिंग विवाद में क्लीन चीट मिली है.
ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से ही एलन मस्क के लिए चीजें अच्छी नहीं रही हैं. इनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट हुई है और अब ये दुनिया के पहले नंबर के अमीर व्यक्ति से दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसके नियमों में बदलाव किया है. साथ ही 2,300 कर्मचारियों को भी निकाला है.
ट्विटर को दिवालिया होने से बचाया: एलन मस्क
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर के लिए पिछले तीन महीने अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को बैंकरप्सी से बचाया है, जबकि टेस्ला और स्पेसएक्स के कतर्व्य को पूरा किया है. अरबपति ने आगे कहा कि अभी ट्विटर को लंबा रास्ता तय करना है और उन्होंने पब्लिक सपोर्ट की सराहना की है.
गोल्ड बैज के लिए चार्ज!
एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि जल्द ही एलन मस्क बिजनेस ब्रांड अकाउंट के लिए दिए जाने वाले गोल्ड बैज के लिए चार्ज वसूल सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए 1000 डॉलर प्रति माह का चार्ज वसूला जा सकता है. वहीं ब्रांड से संबंध दूसरे अकाउंट के लिए गोल्ड बैज के लिए 50 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है.
एलन मस्क ने अक्टूबर में खरीदा था ट्विटर
बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य उच्च अधिकारियों को नौकरी से निकाला था. इसके बाद कर्मचारियों की छंटनी भी की थी.
यह भी पढ़ें