Elon Musk to Donate: जानिए किस नेक काम के लिये Tesla के शेयर बेचकर 6 बिलियन डॉलर देना चाहते हैं Elon Musk
Elon Musk to Donate: Elon Musk ने कहा कि अगर United Nation सही रणनीति के साथ उनके पास आये तो वे दुनिया से भूखमरी मिटाने के लिये Tesla में अपने शेयर बेचकर 6 अरब डॉलर देने को तैयार हैं.
Elon Musk To Donate 6 Billion Dollars: Elon Musk ने कहा कि United Nation सही रणनीति के साथ उनके पास आये तो वे दुनिया से भूखमरी मिटाने के लिये Tesla में अपने शेयर बेचकर 6 अरब डॉलर यानि 45,000 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. Elon Musk ने ये बातें United Nation World Food Program के डॉयरेक्टर David Beasley के हाल ही दिये एक बयान में जवाब में ये बातें कही. दरअसल David Beasley ने एक बयान में कहा था कि Elon Musk या उनके जैसे दूसरे अरबपति अपनी संपत्ति का केवल 2 फीसदी दान कर दें तो दुनिया भर से भूखमरी को खत्म किया जा सकता है. Elon Musk ने भूखमरी को खत्म करने को लेकर पैसे देने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. लेकिन उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से भूखमरी मिटाने को लेकर सही रणनीति के साथ उनके पास आने के लिये कहा है.
Elon Musk ने ट्वीट कर United Nation World Food Program के डॉयरेक्टर से है कि ट्विटर थ्रेड पर वे विस्तार से बतायें कि कैसे 6 अरब डॉलर दुनिया में भूखमरी की समस्या का हल करेगी. मैं अभी Tesla केा स्टॉक बेचूंगा और इसे करूंगा.
If WFP can describe on this Twitter thread exactly how $6B will solve world hunger, I will sell Tesla stock right now and do it.
— Elon Musk (@elonmusk) October 31, 2021
Elon Musk ने एक कंपनी के सह-संस्थापक डॉ एली डेविड के एक ट्वीट के जवाब में ये ट्वीट किया है. डेविड ने सीएनएन लेख का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया, जिसमें David Beasley की बातों का जिक्र किया है. साथ ही वैश्विक भूख को मिटाने की दिशा में डब्ल्यूएफपी के काम पर कुछ कटाक्ष भी किये हैं. Elon Musk भी ट्वीट करने की कड़ी में शामिल हो गये. हांलाकि Elon Musk ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि यह ओपन सोर्स अकाउंटिंग होना चाहिए, ताकि जनता ये जान सके कि पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है.
But it must be open source accounting, so the public sees precisely how the money is spent.
— Elon Musk (@elonmusk) October 31, 2021
David Beasley ने Elon Musk को जवाब देते हुये लिखा कि आपकी मदद से हम नई उम्मीद पैदा कर सकते हैं, स्थिरता ला सकते हैं और भविष्य को बदल सकते हैं.
Elon Musk Tesla और SpaceX के सीईओ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर से अधिक है. David Beasley के अनुसार, इस संपत्ति का 2 प्रतिशत , जो लगभग $6 बिलियन होता है 42 मिलियन लोगों की मदद करेगा. हालांकि David Beasley ने उसी ट्विटर थ्रेड में लेख के बारे में एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 6 अरब डॉलर से दुनियाभर में भूखमरी की समस्या खत्म नहीं होगी. बल्कि इससे वैश्विक अस्थिरता, पलायन और 42 मिलियन लोगों को भूखमरी की तरफ धकलने से रोकने में मदद करेगी. क्योंकि Covid 19 और पर्यावरण पर संकट ने बड़ा सकंट पैदा कर दिया है.
.@elonmusk! Headline not accurate. $6B will not solve world hunger, but it WILL prevent geopolitical instability, mass migration and save 42 million people on the brink of starvation. An unprecedented crisis and a perfect storm due to Covid/conflict/climate crises.
— David Beasley (@WFPChief) October 31, 2021
हालांकि David Beasley ने उसी ट्विटर थ्रेड में सफाई देते हुये लिखा कि 6 अरब डॉलर से दुनियाभर में भूखमरी को खत्म नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे दुनियाभर में अस्थिरता को खत्म करने, बड़े स्तर पर पलायन को रोकने और 42 मिलियन लोगों को भूखमरी की तरफ धकलने में मदद जरुर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?
Diesel Price: IOC ने शुरू की खास सुविधा, अब घर बैठे मोबाइल से ऑर्डर करें डीजल, जानें क्या है तरीका?