Elon Musk: Twitter खरीदने के बाद गरीब हुए एलन मस्क! नहीं चुका पा रहे किराया, बेच रहे टेबल-कुर्सी, TV फ्रीज...
Elon Musk Twitter Office Items: एलन मस्क भारी नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं. अब ट्विटर ऑफिस के सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन सेल आयोजित की है.
Elon Musk Selling Twitter Items: कभी दुनिया के सबसे अमीर रहने वाले शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर खरीदने के बाद भारी नुकसान में हैं. हालत ऐसी है कि कि वह ट्विटर ऑफिस और प्लेन का किराया (Fare Of Twitter Office) नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण ट्विटर ऑफिस में मौजूद सामानों को बेचने तक की नौबत आ चुकी है. ट्विटर ऑफिस से 631 सामानों की नीलामी की जा रही है. हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स (Heritage Global Partners Inc) की ओर से यह नीलामी 27 घंटे के लिए ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.
कभी 340 अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाले एलन मस्क (Elon Musk Networt) का पिछले साल अच्छा नहीं रहा है. मस्क को 200 डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क की मुश्किलें और बढ़ गईं. ट्विटर के नुकसान को मैनेज करने के लिए एलन मस्क ने पहले कर्मचारियों की छंटनी की. फिर सुविधाओं में कटौती की थी और अब सामानों की नीलामी करके खर्चों को मैनेज कर रहे हैं.
ब्लूमवर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Twitter अपने सैन फ्रांसिस्कों मुख्यालय से सामानों की बिक्री के लिए नीलामी आयोजित कर रहा है. 27 घंटे की इस नीलामी को हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स इंक (Heritage Global Partners Inc) द्वारा आयोजित की जा रही है. इस नीलामी में मस्क ट्विटर से जुड़ी कई यादगार चीजों को बेच रहे हैं.
टेबल-कुर्सी, टीवी-फ्रिज जैसी चीजें बेच रहे एलन मस्क
दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर शख्स एलन मस्क 631 सामानों की नीलामी कर रहे हैं. इसमें व्हाइट बोर्ड, डेस्क, टेबल, कुर्सी, KN95 के 100 से ज्यादा बाक्स, डिजाइनर कुर्सी, कॉफी मशीन, iMacs, स्टेशनरी बाइक स्टेशन और उपकरणों का चार्ज करने के मशीन आदि वस्तुएं शामिल हैं.
बिक्री में कंपनी के यादागार चीजों को मिली बोलियां
नीलामी से पहले ही कंपनी के यादगार चीजों में एक बड़ी ट्विटर चिड़िया की प्रतिमा और एक "@" प्रतीक मूर्तिकला प्लांटर भी शामिल था. नियॉन लोगो को 17,500 डॉलर मूल्य की 64 बोलियां मिली थीं. ट्विटर की मूर्ति की 55 बोलियां थीं, जिससे कीमत 16,000 डॉलर थी, जबकि "@" मूर्ति की 4,100 डॉलर प्राइस के लिए 52 बोलियां मिली थीं.
आयोजकों ने कहा कि इस नीलामी का मतलबह कंपनी के बिक्री का उद्देश्य ट्विटर की वित्तीय स्थिति को बढ़ाना नहीं है. हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स के एक प्रतिनिधि ने पिछले महीने फॉर्च्यून पत्रिका से कहा कि इस नीलामी का उनकी वित्तीय स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है.