Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को रात 2.30 बजे भेजा ईमेल, ऑफिस को लेकर जारी किया फरमान!
Elon Musk: अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को रात के 2.30 बजे ईमेल भेजा है और ऑफिस आने को लेकर बड़ी बात बोली है.
Elon Musk News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जो चैंकाने वाले रहे हैं. ट्विटर कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी के बाद भी माइक्रोब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म में कई बदलाव किए गए हैं. अब एलन मस्क ने कर्मचारियों का रात के 2.30 बजे भेजा है.
फॉर्च्यून मैगज़ीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के सीईओ ने ट्विटर के रिमोट वर्किंग पाॅलिसी के बारे में जानकारी दी है. एलन मस्क की ओर से रात 2.30 बजे भेजे गए मेल में कहा है कि ऑफिस ऑप्शनल नहीं है और आगे ये भी कहा कि फ्रांसिस्को का ऑफिस आधा से ज्यादा खाली था.
एलन मस्क के लिए ये कोई नई बात नहीं
प्लेटफाॅर्मर के प्रबंध संपादक शिफर ने अपने ट्वीट में ये सभी जानकारी दी है. एलन मस्क का वर्क फ्राॅम होम को नापसंद करना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी ये इसका विरोध कर चुके हैं. एलन मस्क ने पहले कर्मचारियों के लिए फरमान भी जारी कर चुके.
कर्मचारियों के लिए क्या था फरमान
ये पहली बार नहीं है कि एलन मस्क ने कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसा कहा हो. अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए एलन मस्क ने कई सनक भरे फैसले लिए हैं. पिछले साल भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एलन मस्क ने टेस्ला कार्यालय से कर्मचारियों के लौटने या फिर कहीं और नौकरी तलाशने के लिए फरमान जारी किया था.
ट्विटर से निकाले गए इतने कर्मचारी
44 अरब डाॅलर में ट्विटर को खरीदने के बाद तीन चैथाई से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है. वहीं एक रिपोर्ट बताती है कि ये छंटनी और भी बढ़ सकती है. इसके अलावा, ब्लू बैज वेरीफिकेशन के लिए अब लोगों से चार्ज वसूला जा रहा है. बिजनेस वाले गोल्ड बैज के लिए एलन मस्क 1000 रुपये तक का चार्ज वसूल रहे हैं. वहीं ब्लू बैज पर चार्ज नहीं देनी पर एक अप्रैल से इसे हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Credit Card Payment: मंहगा होगा विदेश यात्रा में क्रेडिट कर्ज का इस्तेमाल, जान लें ये बदलाव