एलन मस्क ने अपने बेटे X AE A-XII के साथ शेयर की तस्वीरें, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
Elon Musk News: एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने बेटे के साथ कोलार्ज तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एलन मस्क अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.
Elon Musk and His Son: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने मजेदार ट्वीट और रिएक्शन से चर्चा में बने रहते हैं. कई बार तो अपने कारोबार को लिए गए फैसले से सभी को चौंका देते हैं. पिछले दिनों ट्विटर खरीदने के बाद से ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं. मस्क अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
ट्विटर पर एलन मस्क ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो के पोस्ट होते ही एलन मस्क और उनके बेटे X AE A-XII ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गए. यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एलन मस्क ने कैप्शन में महादूत -12 लिखा है. मस्क ने बच्चे के साथ कोलार्ज फोटो पोस्ट की है.
एलन मस्क ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें बच्चे के बढ़ते उम्र की अलग-अलग फोटोज हैं. सभी तस्वीरों में एलन मस्क अपने बच्चे को हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. गोद में अपने बच्चे को लेने के साथ ही वे उसके साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. मस्क एक्स को वेबकैम के जरिए लोगों से परिचय भी कराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पिछली बार जब एलन मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने अपने बच्चे के साथ परिचय कराया था तो तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. खासकर लोग बच्चे के नाम से बहुत ज्यादा हैरान थे. मस्क और ग्रिम्स ने अपने बच्चे का नाम X AE A-12 रखा था जिसे उन्होंने बाद में बदलकर X AE A-XII कर दिया.
क्या है एलन मस्क के बच्चे के नाम का मतलब
एलन मस्क ने इस नाम का मतलब समझाते हुए कहा था कि इसे सिर्फ एक्स नाम से बुलाया जा सकता है. X का मतलब है- द अननोन वेरिएबल, AE- लव और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस A-12 की बात करें तो ये फेवरेट एयरक्राफ्ट है. सरल भाषा में कहें तो पूरे नाम का मतलब नो विपन, नो डिफेंस बस स्पीड है.
यूजर्स के आए रिएक्शन
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि डैड लाइफ इज द बेस्ट लाइफ. दूसरे यूजर्स ने कहा कि ये एक प्यारी तस्वीर है जो बाप और बेटे के बीच प्यार को दिखाती है. वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि कितना क्यूट और प्यारा बच्चा है. एक यूजर ने लिखा, "ओह माय गुडनेस एलन वह बहुत प्यारा है! वह लाल बाल और ये कितना मनमोहक है.
ये भी पढ़े
Wipro Layoffs Again: विप्रो ने फिर की छंटनी, अब इतने कर्मचारियों की गई नौकरी