Tesla Shares: एलन मस्क ने टेस्ला के करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेचे, ट्विटर अधिग्रहण पूरा करने के एक हफ्ते बाद उठाया कदम
Tesla Shares: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर के 19.5 लाख शेयर बेच डाले हैं. करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेचने के बाद टेस्ला के सीइओ मस्क की संपत्ति में भी गिरावट आई है.
Tesla Shares: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के चीफ एलन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) ने टेस्ला के करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेच (Tesla shares Sale) दिए हैं. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से ये पता चला है कि मंगलवार को एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19.5 लाख शेयर बेच दिए हैं.
एलन मस्क ने टेस्ला के 19.5 लाख शेयर बेच डाले
रॉयटर्स के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर के 19.5 लाख शेयर बेच डाले हैं. एलन मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए ज्यादातर फाइनेंसिंग टेस्ला के शेयरों को बेचकर ही हासिल की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति भी 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई है क्योंकि टेस्ला के शेयरों की कीमत 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ चुकी है. हालांकि मस्क अब भी दुनिया के सबसे धनवान शख्स बने हुए हैं.
रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी
एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों की ये बिक्री अगस्त के बाद पहली बार की है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में मंगलवार को ये जानकारी दी गई पर इसमें इस बात का उल्लेख नहीं है कि ये ट्रांजेक्शन पूर्व नियोजित था. हालांकि निवेशकों ने पहले ही इस बात की आशंका जताई थी कि मस्क कंपनी के शेयरों में और बिक्री कर सकते हैं.
एलन मस्क ने दिया था संकेत
वैसे तो अगस्त में भी एलन मस्क ने टेस्ला के शेयरों की बिक्री का खुलासा किया था. एक ट्विटर फॉलोअर को उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी को खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बाध्य किया जाता है और अतिरिक्त इक्विटी पार्टनर लाने के लिए कहा जाता है तो टेस्ला में शेयरों की 'इमरजेंसी सेल' से बचना महत्वपूर्ण है.
ट्विटर में कर रहे हैं छंटनी
ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ऐसे फैसले कर रहे हैं जो काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक धारकों से 8 डॉलर की फीस वसूलने का ऐलान किया था. इसके अलावा वो ट्विटर के कार्यबल में करीब 50 फीसदी छंटनी का फरमान सुना चुके हैं जिसके तहत भारत में ट्विटर के 90 फीसदी स्टाफ को निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें