दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के हाथ एक बेहद सस्ती डील लगी है, जिसमें उन्होंने मामूली फंड में एक पूरी कंपनी अपने नाम कर ली है. यह डील की है उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने और उसने इस डील में दिवालिया कंपनी को महज 18 करोड़ रुपये में खरीद ली है.


पैरेंट कंपनी हो गई दिवालिया


दी इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स ने स्पेस पैराशूट मैन्यूफैक्चरर पायनियर एयरोस्पेस को खरीदने में सफलता हासिल की है. उसने यह डील सिर्फ 2.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 18.3 करोड़ रुपये में की है. पायनियर एयरोस्पेस की पैरेंट कंपनी ने फ्लोरिडा में दिवालिया होने की फाइलिंग की थी, उसके बाद पैराशूट कंपनी को खरीदने की डील हुई.


2021 के बाद पहली ऐसी डील


यह स्पेसएक्स का 2021 के बाद पहला ऐसा अधिग्रहण है, जिसे पब्लिकली डिस्क्लोज किया गया है. इससे पहले 2021 में स्पेसएक्स ने 524 मिलियन डॉलर में एक छोटी सैटेलाइट कंपनी स्वार्म का अधिग्रहण किया था और उसकी सार्वजनिक जानकारी दी थी.


स्पीड को कम करने में इस्तेमाल


पैराशूट कंपनी पायनियर एयरोस्पेस के अधिग्रहण को स्पेसएक्स के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पायनियर एयरोस्पेस पहले भी स्पेसएक्स और नासा को कई मिशन में ड्रोग पैराशूट सप्लाई कर चुकी है. ड्रोग पैराशूट दरअसल छोटे पैराशूट होते हैं और इनका इस्तेमाल स्पेस में किसी ऑब्जेक्ट की स्पीड को कम करने और उसे स्थिर करने में किया जाता है.


इस कारण स्पेसएक्स के लिए अहम डील


एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के लिए ये डील इस कारण भी अहम हो जाती है कि वह अपने स्टारशिप रॉकेट को पूरी तरह से रियूजेबल व्हीकल के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है. स्पेसएक्स के रियूजेबल व्हीकल को आने वाले स्पेस मिशन खासकर चांद पर मानवसहित मिशनों के फिर से शुरुआत के लिए अहम माना जा रहा है. रॉकेट के दोबारा इस्तेमाल को सक्षम बनाने से स्पेस मिशन की लागत में भारी कटौती करना संभव होगा.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें: बॉन्ड मार्केट में अडानी लाने वाले हैं बहार, एक के बाद एक कर उतरने वाली हैं 6 कंपनियां