Stock Market Down: चीन, जापान और दुनियाभर में कोविड-19 की चिंता के बीच शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट हुई. निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Loss) में निवेशकों ने 7 दिनों के दौरान 19 लाख करोड़ से अधिक की रकम गवां दी. साथ ही पिछले तीन महीने में 8 ट्रिलियन रुपये का नुकसान हुआ. इसी बीच, एलन मस्क ने निवेशकों को एक बड़ी सलाह दी है.
एलन मस्क ने इस साल के शुरुआत में ट्विटर इंक को 44 अरब डॉलर (Twitter Deal Price) में खरीदा था और कंपनी पर 13 अरब डॉलर का कर्ज चुकाया था. हालांकि इसके बाद टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) में भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने कर्ज को चुकाने के लिए टेस्ला के लगभग 40 बिलियन डॉलर के शेयरों का निपटान किया है.
मस्क ने निवेशकों को क्या दी सलाह
टेस्ला के शेयरों की ब्रिकी के बाद मस्क ने फिर से कहा कि इस सप्ताह वह शेयर बेचना बंद कर देंगे, यह कहते हुए कि ठहराव दो साल या उससे अधिक समय तक रह सकता है. ऑल-इन पॉडकास्ट में अरबपति ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि मैं वास्तव में लोगों को सलाह दूंगा कि अस्थिर शेयर बाजार में मार्जिन कर्ज न लें, क्योंकि ऐसे में आपकी समस्या बढ़ सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरते बाजार में कुछ ठोस चीजों की ओर ध्यान देना चाहिए.
मस्क 18 से 24 महीने तक नहीं बेचेंगे टेस्ला के शेयर
एलन मस्क ने ट्विटर स्पेसेस ग्रुप के दौरान कहा कि वे अभी टेस्ला के शेयरों को बेचने पर विचार नहीं कर रहे हैं. अगले 18 से 24 महीने तक वह टेस्ला के कोई भी शेयर नहीं बेचेंगे. गौरतलब है कि दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर व्यक्ति पिछले हफ्ते 2.58 बिलियन डॉलर प्राइज के शेयरों को बेचा था. अप्रैल से अभी तक एलन मस्क ने कुल 23 बिलियन डॉलर की कीमत के शेयर बेचे हैं.
ट्विटर के नए सीईओ की तलाश
गौरतलब है कि एलन मस्क ट्विटर के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की बात को लेकर एक बार फिर चर्चा में आए थे. वहीं यह भी कहा गया है कि वह ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही ट्विटर को नया सीईओ मिल सकता है.
यह भी पढ़ें