Urja Global Stock Price: एलन मस्क के टेस्ला से करार के नाम पर 2 ट्रेडिंग सेशन में 43% चढ़ गया ये शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने बताई सच्चाई
Elon Musk Tesla: टेस्ला के साथ करार की बात सामने आने के बाद शेयर रॉकेट के समान जा उछाल. दो दिनों में शेयर में गजब की तेजी देखी गई.
![Urja Global Stock Price: एलन मस्क के टेस्ला से करार के नाम पर 2 ट्रेडिंग सेशन में 43% चढ़ गया ये शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने बताई सच्चाई Elon Musk Tesla Links rumour Sends Small Cap Urja Global Share Prices Went Up 43 Percent in 2 trading Session Know Details here Urja Global Stock Price: एलन मस्क के टेस्ला से करार के नाम पर 2 ट्रेडिंग सेशन में 43% चढ़ गया ये शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/441fea97888995fdadae92c8b04f76b81686569648187267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urja Global - Tesla Power USA: स्मॉल कैप कंपनी ऊर्जा ग्लोबल के शेयर में बीते दो ट्रेडिंग सेशन में 43.50 फीसदी का उछाल आ चुका है और दोनों ही ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. और स्टॉक में दो दिनों से तेजी इसलिए आई है कि क्योंकि कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power USA) के साथ करार किया है.
जैसे ही बाजार में खबर आई तो निवेशकों ने ये सोचकर ऊर्जा ग्लोबल के शेयर्स खरीदने के लिए टूट पड़े कि टेस्ला पावर यूएसए एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल टेस्ला है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि टेस्ला पावर यूएसए का एलन मस्क के टेस्ला के साथ कोई लेना - देना नहीं है. अमेरिका के डेलावेयर में टेस्ला पावर यूएसए फोर-व्हीलर कारों के लिए बैटरी बनाती है. इसके अलावा कंपनी इवर्टर बैटरी के साथ टू-व्हीलर बैटरी भी बनाती है. भारत में कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स और रिटेलर्स मौजूद है. हाल ही में कंपनी ने अखबारों में बड़ा विज्ञापन भी दिया है.
एलन मस्क के टेस्ला के नाम पर ऊर्जा ग्लोबल के शेयर में आई तेजी पर दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं एक लिस्टेड भारतीय कंपनी के टेस्ला यूएसए के साथ टाई अप की एक खबर पढ़कर रोमांचित हूं. मैंने कुछ होमवर्क किया और पाया कि यह एलन मस्क का टेस्ला नहीं है, बल्कि ये वास्तव में दिल्ली स्थित प्रमोटर की टेस्ला के नाम से यूएसए में सब्सिडियरी कंपनी से जुड़ी है. ये स्टॉक अपर सर्किट में है. विजय केडिया ने अगे लिखा बुल मार्केट जिंदाबाद.'
I am thrilled to read a news about a listed Indian company “tied up” with Tesla usa. I did some homework and found It's not Elon musk's tesla, it actually belongs to a Delhi based promoter's usa subsidiary in the name of Tesla. Stock is in upper circuit. Long live bull market.
— Vijay Kedia (@VijayKedia1) June 12, 2023
ऊर्जा ग्लोबल ने 8 जून को स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्यूलेटरी फाइलिंग में सूचित किया, हमें ये बताते हुए हर्ष महसूस हो रहा है कि 7 जून 2023 को ऊर्जा ग्लोबल का टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ टेस्ला पावर यूएसए ब्रांड के नाम से बैटरी की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए करार किया है. इसी खबर के सामने आने के बाद निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते शुक्रवार को स्टॉक में 20 फीसदी और सोमवार को भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. स्टॉक 19.81 फीसदी के उछाल के साथ 12.70 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)