Elon Musk Update: 2022 के पहले ट्रेडिंग दिन Tesla के शेयरों में उछाल के चलते Elon Musk ने हर घंटे कमाए 75 अरब रुपये से ज्यादा
Elon Musk Update: एलन मस्क (Elon Musk) ने 2022 के पहले ट्रेडिंग दिन टेस्ला के शेयरों में तेजी के चलते अपनी आय में 33.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की है.
Elon Musk Tesla Update: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) के लिए साल 2022 की शुरुआत बेहद शानदार रही है. सोमवार को शेयर बाजार के 2022 के पहले ट्रेडिंग दिन एलन मस्क की आय में 33.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल सोमवार को मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर में जबरदस्त उछाल (Tesla Shares Surge) देखी गई. आपको बता दें एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 2021 के दौरान टॉप नवंबर पर रहे हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत 304 बिलियन डॉलर है. पिछले साल एलन मस्क की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. उन्होंने अमेज़ॅन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया था. बेजोस के पास फिलहाल 196 अरब डॉलर की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: भारत में महंगे पेट्रोल डीजल से मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें, इस बैठक के नतीजों पर निर्भर
टेस्ला के शेयर में जबरदस्त उछाल
सोमवार को एलन मस्क के टेस्ला का शेयर 13.5% बढ़कर 1,199.78 डॉलर हो गया. मस्क के पास टेस्ला में 18% हिस्सेदारी है. लगातार छह तिमाही से टेस्ला की कार की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है. इस वजह से टेस्ला के शेयर के भाव में उछाल देखा जा रहा है.
टेस्ला ने बढ़ाया अपना निर्माण
एलन मस्क की EV निर्माण कंपनी ने 2021 में दुनिया भर में अपनी डिलीवरी को दोगुना करके लगभग एक मिलियन यूनिट कर दिया है. कंपनी ने अकेले साल की आखिरी तिमाही में 3 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की.
ये भी पढ़ें: LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, जनवरी के तीसरे हफ्ते में सेबी से मांगी जा सकती है मंजूरी
भारत में होने वाली है एंट्री
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो सकती है. कंपनी लगातार भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग कर रही है. एलन मस्क इसे लेकर ट्वीट भी कर चुके हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी कर घरेलू कार कंपनियों के विरोध के चलते इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.