Elon Musk News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कई ऐसे फैसले सामने लिए, जिसने दुनिया को हैरान किया. ट्विटर को खरीदने से मना करने से लेकर ब्लू टिक के लिए चार्ज के फैसले ने लोगों को चौंकाया है. अभी हाल ही में एलन मस्क ने एक पोल के रिजल्ट के बाद ट्विटर के पद से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया है और अब वे एक नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं.
इस साल अप्रैल में ही ट्विटर को खरीदने की चर्चा थी, जिसके कुछ महीने बाद ही एलन मस्क ने इस डील के लिए मना कर दिया और फिर अक्टूबर में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. ट्विटर के खरीदने के बाद मस्क ने कई ऐसे बदलाव किए, जिससे उनकी छवि पर असर हुआ है. आइए जानते हैं मस्क ने ट्विटर को लेकर कौन-कौन से बदलाव किए हैं.
ट्विटर ने कर्मचारियों की छुट्टी
ट्विटर अधिग्रहण के बाद सबसे पहले एलन मस्क ने बड़े अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की छंटनी की थी. ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को भी निकाला. हालांकि इसके लिए पराग अग्रवाल को 321.6 करोड़ रुपये देने पड़े. एलन मस्क ने अधिग्रहण के पहले हफ्त में ही 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
ब्लू टिक के लिए चार्ज
एलन मस्क ने एक और बड़ा बदलाव ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज करने को लेकर किया था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS यूजर्स ने ब्लू टिक के लिए चार्ज भी दिया. साथ ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन के नियमों में भी बदलाव किया है.
कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड
हाल ही में एलन मस्क ने कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. आरोप था कि इन्होंने ट्विटर प्रमुख की लोकेशन शेयर की है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा हुआ. हालांकि बाद में इनके अकाउंट को बहाल कर दिया गया.
डोनाल्ड ट्रंप की हुई वापसी
मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए ट्रंप की वापसी के बारे में पूछा था. ज्यादातर लोगों के हामी भरने के बाद ट्विटर पर रिस्ट्रिक्ट हुए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया.
यह भी पढ़ें
Elon Musk Will Resign: एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा