Elon Musk Update: Tesla के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk) को ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इंकार कर दिया है. ट्विटर ( Twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


पराग अग्रवाल ( Parag Agrawal) ने ट्वीट कर लिखा कि,  मैंने एलन मस्क के बोर्ड में शामिल होने के बारे में कई चर्चा बार उनसे चर्चा की. हम सहयोग करने और जोखिमों के बारे में स्पष्ट करने के लिए उत्साहित थे.  हम यह भी मानते थे कि एलन को कंपनी के एक सहायक के रूप में रखा गया था, जहां वह, सभी बोर्ड सदस्यों की तरह हमारे सभी शेयरधारकों के हित में काम करें जो सबसे बेहतर रास्ता था. बोर्ड ने उन्हें एक सीट की पेशकश की थी.  


हमने मंगलवार को ऐलान किया था कि एलन मस्क को उनके मंजूरी के बाद बोर्ड में शामिल किया जाएगा. एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह साझा किया कि वे बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. हम मानते हैं कि ये ठीक है. एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और उनके सुझाव को हम खुले मन से सुनेंगे. 






 


दरअसल 4 अप्रैल सोमवार को खबर आई कि यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला ( Tesla) और स्पेसएक्स ( SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क ( Elon Musk) ने 14 मार्च, 2022 तक ट्विटर इंक में 3 अरब डॉलर में 9.2 प्रतिशत की निष्क्रिय हिस्सेदारी खरीदने की सूचना दी है. ट्विटर इंक ( Twitter Inc.) ने फाइलिंग में कहा कि एलन मस्क के पास अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं. एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के साथ सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं, उसके अगले ही दिन उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला लिया गया था. जिसकी सूचना सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट कर दी थी. 


ये भी पढ़ें 


Senior Citizen Special FD: इस निजी बैंक ने सीनियर सिटीजन स्पेशल FD स्कीम की डेडलाइन को किया 8 अक्टूबर 2022 के लिए किया एक्सटेंड, जानें डिटेल्स


LIC IPO: अप्रैल 2022 के आखिर तक सरकार लॉन्च कर सकती है LIC IPO, मंत्रियों का पैनल ले सकता है डेडलाइन पर फैसला