दो दिन पहले एलन मस्क के एक ट्वीट से बिटकॉइन के दाम एक ही दिन में 17 फीसदी गिर गए थे. इसके बाद Dogecoin के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. एलन मस्क की ओर से बिटकॉइन में टेस्ला न बेचने के ऐलान के बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद Dogecoin के दाम अचानक काफी तेजी से बढ़े. अब इसके दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
मस्क ने कहा, Dogecoin में संभावना दिख रही है
मस्क के पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में आने के बाद Dogecoin के दाम में में तेजी आई थी लेकिन इसके बाद मस्क ने एक ट्वीट कर मीम के साथ शुरू हुई इस क्रिप्टोकरेंसी को एक "जल्दबाजी" बताया जिससे इसके दाम में भारी गिरावट आई. मस्क की ओर से शुक्रवार को किए गए एक ट्वीट के बाद Dogecoinके दाम में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, Dogecoin के डेवलपर्स के साथ काम कर सिस्टम ट्रांजैक्शन की क्षमता में सुधार किया जा रहा है. इसमें संभावना दिख रही है. ट्रेडिंग व्यू के अनुसार, मस्क के ट्वीट्स के बाद, Dogecoin के प्राइस में 18 पर्सेंट तक तेजी आई थी और इसका मार्केट कैप 10 अरब डॉलर बढ़ गया.
मस्क के एक ट्वीट से बिटकॉइन में भारी गिरावट आ गई थी
दो दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 17 फीसदी तक गिर गई थी. मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा था कि टेस्ला अपनी कार बेचने के एवज में अब बिटकॉइन स्वीकार नहीं करेगी. इसके बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई. टेस्ला कंपनी ने गुरुवार सुबह जलवायु चिंताओं के कारण अपने वाहनों की बिक्री बिटकॉइन में करने से इनकार कर दिया था. इससे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत इस ट्वीट के बाद सिर्फ दो घंटे के भीतर, 54,819 डॉलर से घटकर 45,700 डॉलर हो गई थी. यह 1 मार्च के बाद से अब तक की इसकी सबसे कम कीमत थी.
एलन मस्क के एक ट्वीट से बिटकॉइन 17 फीसदी टूटा, 1 मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर
गोएयर एयरलाइंस आईपीओ के जरिये जुटाएगी 3600 करोड़ रुपये, दाखिल किए पेपर्स