(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter Layoffs: ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को कितना मिल रहा है मुआवजा, खुद Elon Musk ने बताया
Elon Musk के ट्विटर में आने से पहले 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा चुका है.
Elon Musk Twitter Employees Layoff: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी की कमान संभालते ही जबरदस्त छंटनी शुरू कर दी है. उन्होंने कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स को घटाने का काम शुरू कर दिया है. मस्क ने कंपनी में सबसे पहले सीईओ (Twitter CEO) पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) और कुछ दूसरे टॉप लेवल के अधिकारियों को नौकरी से बाहर निकाला था. अब वह धीरे धीरे कमर्चारियों को मुआवजा देकर बाहर कर रहे हैं. जानिए ट्विटर से बाहर किए गए कर्मचारियों को कितना मुआवजा मिल रहा है.
कर्मचारियों को मिल रहा है ऑफर
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ट्विटर में आने से पहले 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा चुका है. तो इसमें उनको क्या ऑफर दिया जा रहा है? मस्क ने अपने एक ट्वीट में जवाब दिया है. मालूम हो कि जब डील पूरी भी नहीं हुई थी, तभी से चर्चा थी कि मस्क अपनी कंपनी की ओनरशिप लेने के बाद कम से कम आधे कर्मचारियों को निकाल देंगे.
इतना मिल रहा मुआवजा
Twitter कंपनी से छंटनी शुरू होने के बाद मस्क ने कहा कि ट्विटर का वर्कफोर्स कम करने के संबध में, दुख की बात है कि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि कंपनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है. जिनको निकाला गया है, उनको 3 महीनों का सेवरेंस दिया है, जो कानूनी तौर पर रखी गई सीमा से 50 फीसदी अधिक है.
Regarding Twitter’s reduction in force, unfortunately there is no choice when the company is losing over $4M/day.
Everyone exited was offered 3 months of severance, which is 50% more than legally required.
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2022
क्या है सेवरेंस पे
बता दें कि सेवरेंस पे उस अमाउंट को कहते हैं जो कंपनी किसी इंप्लॉई का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले टर्मिनेशन यानी उसके निकाले जाने पर मुआवजा देती है. यानी खुद मस्क की मानें तो ट्विटर से जितने भी इंप्लॉई निकाले गए हैं उन्हें अगले 3 महीनों का मुआवजा दिया जा रहा है.
ज्यादातर भारतीय कर्मचारी निकाले
ट्विटर सूत्रों के अनुसार ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है. भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे. भारत में सेल्स एंड मार्केटिंग, इंजीनियरिंग और कम्युनिकेशंस से कर्मचारी निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ें-