Elon Musk: एलन मस्क ने कर्मचारियों को रात 2 बजे जगाया, अपनी पोस्ट बूस्ट करने के लिए किया मजबूर- रिपोर्ट
Twitter CEO Elon Musk: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने अपने ट्विटर पोस्ट को बूस्ट कराने के लिए कर्मचारियों को फोर्स किया है, ताकि उनके पोस्ट पर ज्यादा लाइक और रीच आ सकें.
Twitter CEO Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपनी घटती लोकप्रियता से परेशान नजर आ रहे हैं. इसलिए उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों से अपने पोस्ट को बूस्ट करने के लिए सिस्टम तुरंत डेवलप करने के लिए कहा है. ऐसा एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है. द चेनसॉ के मुताबिक, मस्क के चचेरे भाई जेम्स मस्क ने ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंगेज के मामले को लेकर डेवलपर्स को अलर्ट करने के लिए कर्मचारियों को मेल किया था.
ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ने दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर किए गए ट्वीट पर लाइक, कमेंट और रिट्वीट कम आने की वजह से वे नाखुश थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कम इंप्रेशन की वजह से एलन मस्क ने अपने इंजीनियरों को पोस्ट बूस्ट करने के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया.
एलन मस्क से ज्यादा बाइडेन को मिली रीच
सुपर बाउल फुटबॉल मैच के दौरान फिलाडेल्फिया ईगल्स टीम के समर्थन में जो बाइडेन के साथ एलन मस्क ने भी ट्वीट किया था. एक तरफ, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति को 2.9 करोड़ इम्प्रेशन मिले, वहीं एलन मस्क के ट्वीट को 91 लाख लोगों तक ही पहुंच मिली. बाद में एलन मस्क ने ये ट्वीट डिलिट कर दिया.
एलन मस्क ने दिया जवाब
मस्क ने ऐसे किसी भी दावे को लेकर इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जिस पूर्व कर्मचारी ने जानकारी दी है कि वह नफरत फैला रहा है. कंपनी पूर्व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. अपने ट्वीट में एलन मस्क ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ट्वीट को समान तरीके से ही बढ़ाया गया है.
ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं मस्क
बता दें कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने ट्विटर से हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके अलावा, वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स पर चार्ज भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें