SVB Collaps: अमेरिका समेत पूरी दुनिया को स्टार्टअप फंडिंग देने वाला सिलिकॉन वैली बैंक पर बड़ा संकट आ चुका है. अमेरिकी रेगुलेटरी ने इस बैंक पर ताला लगाने के आदेश दे दिया है, क्योंकि इसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है. वहीं भारतीय निवेशकों के लिए चिंता बढ़ गई है.
अब इसी को लेकर एक और चर्चा उठ रही है कि ट्विटर की तरह ही क्या एलन मस्क इसे भी खरीद लेंगे? दरअसल रेजर के सीईओ मिन लियांग टैन ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि एलन मस्क को संकट से घिरे SVB बैंक को खरीदना चाहिए और इसे डिजिटल बैंक बना सकते हैं.
एलन मस्क ने दिखाई दिलचस्पी
रेजर के सीईओ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं इस विचार का स्वागत करता हूं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि एलन मस्क को इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी है और इसे खरीद सकते हैं.
2008 के बाद सबसे बड़ा बैंकिंग संकट
स्टॉर्टअप फोकस्ड लेंडर बैंक SVB फाइनेशियल ग्रुप 2008 के बाद सबसे बड़ा बैंकिंग संकट बनकर उभरा है. इसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया. ग्रुप के शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट आई थी. कैलिफोनिया बैंकिंग रेगुलेटर ने इस बैंक को क्लोज करके फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन को रिसीवर के तौर पर नियुक्त किया है.
SVB के चीफ ने कर्मचारियों से क्या कहा
SVB फाइनेशियल ग्रुप के प्रमुख ने एक वीडियो मैसेज के माध्यम से कर्मचारियों से कहा कि बैंकिंग रेगुलेटर के साथ पार्टनर की तलाश को लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डील के अटकने की गारंटी नहीं है. वर्तमान समय में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन (FDIC) ने कंट्रोल ले लिया है.
ग्रेग बेकर ने कंपनी के बेचे शेयर
वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी को एक ट्रेडिंग योजना के तहत ग्रेग बेकर ने कंपनी के 3.6 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे. इससे पहले 12,451 शेयरों की ब्रिकी पहली बार की गई थी.
ये भी पढ़ें