Elon Musk: ट्विटर की कमान नई CEO लिंडा याकारिनो को सौंपकर कहां समय देना चाहते हैं मस्क? जानिए
Elon Musk View on Twitter New CEO: एलन मस्क ने ट्विटर की कमान नई सीईओ लिंडा याकारिनो को सौंपने का एलान करने के बाद अपने बिग प्लान का भी खुलासा कर दिया है.
![Elon Musk: ट्विटर की कमान नई CEO लिंडा याकारिनो को सौंपकर कहां समय देना चाहते हैं मस्क? जानिए Elon Musk want to give more time to Tesla after appointing new twitter CEO Linda Yaccarino Elon Musk: ट्विटर की कमान नई CEO लिंडा याकारिनो को सौंपकर कहां समय देना चाहते हैं मस्क? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/a7b9fccd155336300b3af92b7930d2591669256959142555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk View on Twitter New CEO: एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की पूर्व अध्यक्ष लिंडा याकारिनो की ट्विटर के सीईओ के रूप में नियुक्ति से एलन मस्क को टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिल जाएगा. मस्क की भूमिका अब कार्यकारी अध्यक्ष और प्रोडक्ट सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेशन्स की देखरेख करने वाले सीटीओ के रूप में बदल जाएगी.
एलन मस्क ने बताया अपना प्लान
मस्क ने शनिवार को कहा, लिंडा को लाने से मुझे टेस्ला को अधिक समय देने की अनुमति मिलती है, जो कि मैं कर रहा हूं. टेस्ला की ऑपरेटिंग इनकम 2023 की पहली तिमाही में 24 फीसदी घटकर 2.7 बिलियन डॉलर हो गई क्योंकि मस्क द्वारा संचालित ईवी निर्माता अपने वाहनों की कीमतों में कटौती जारी रखे हुए है.
टेस्ला के राजस्व पर भी एलन मस्क ने की बात
विश्लेषकों के साथ बातचीत में, मस्क ने कहा कि टेस्ला 2023 की तीसरी तिमाही में लंबे समय से विलंबित साइबरट्रक की डिलीवरी शुरू कर देगी. मस्क ने पिछले महीने कहा था, विनिर्माण लाइन को चालू होने में समय लगता है, और यह वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पाद है. इसे अन्य कारों की तरह नहीं बनाया जाता है. पहली तिमाही में, टेस्ला का ऑटोमोटिव राजस्व लगभग 19.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो कि साल-दर-साल 18 फीसदी की वृद्धि है.
टेस्ला का राजस्व घटा
टेस्ला ने मार्च तिमाही का अंत 441 मिलियन डॉलर के फ्री कैश फ्लो के साथ किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 80 फीसदी कम है. कंपनी ने बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में अमेरिका और यूरोप में अपने लाइनअप में ईवी की कीमतों में भारी कमी की है क्योंकि इस साल की शुरूआत में इसका स्टॉक 60 फीसदी से अधिक गिर गया था. मस्क ने संकेत दिया था कि कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि टेस्ला कीमतों में भारी कटौती से पैदा हुई मांग को समायोजित करती है.
ये भी पढ़ें
Netflix: नेटफ्लिक्स करेगी पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी को सख्त, खर्चों को लेकर भी आई ये बड़ी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)