Elon Musk: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DoGE (डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिसिएंसी) विभाग का गठन किया है. इसका नाम मीम बेस्ड डॉगकाइन के नाम पर रखा गया है, जो आज दुनिया की सबसे पुरानी और लोकप्रिय बिटकॉइन को टक्कर दे रही है. ट्रंप की जीत के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में जबरदस्त उछाल आया. इधर, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क की लीडरशिप में बनाए DoGE आने वाले समय में अमेरिका में हाहाकार मचा सकता है.
दिवालिया होने की कगार पर अमेरिका
ब्यूरोक्रेसी क्लीन करने के लिए बनाए DoGE को लेकर मस्क का कहना है कि अगर उनका यह विभाग सही तरीके से काम कर गया, तो यह अमेरिका में खलबली मचा देगा. मस्क का ऐसा हना है कि अगर DoGE महंगाई का मुकाबला सफलतापूर्वक कर लेता, तो इससे बिटकॉइन, डॉगकॉइन सहित कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत तेजी के साथ नीचे गिर जाएगी. मस्क ने तो अपने एक बयान में यह तक कह दिया है कि 'अमेरिका जल्द दिवालिया होने जा रहा है.'
कर्ज के बोझ तले दबा दुनिया का सुपर पावर
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका पर कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है. इतना ही नहीं, इस समय हर अमेरिकी नागरिक पर कुल करीब 94 हजार डॉलर का कर्ज है. यह आंकड़ा खतरनाक है और अगर इससे निपटने के जल्द उपाय नहीं किए गए तो इससे उबरना मुश्किल हो सकता है. DoGE के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023 में अमेरिकी सरकार ने 4.47 खरब डॉलर का राजस्व कमाया. जबकि खर्च 6.16 खरब डॉलर का रहा. यानी कि 2.31 खरब डॉलर का घाटा हुआ.
आमदनी सरकारी खर्च से कहीं अधिक
रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई कि सल 2001 के बाद से अमेरिका ने बजट अधिशेष नहीं देखा है यानी कि खर्च के मुकाबले सरकार ने उतनी आमदनी नहीं की है. मस्क ने इस पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की भी बात कही. साथ ही मस्क ने यह भी कहा कि ‘अमेरिका तेजी से दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है.’इधर, DoGE हेल्थ सर्विस से लेकर बच्चों के लिए और नासा पर खर्च करेगा, साथ ही बेहिसाब खर्च पर रोक लगा देगा. इतना ही नहीं, DoGE के जरिए ट्रंप ने भी सरकारी खर्च में 500 अरब डॉलर की कटौती करने की बात कही है. जैसे ही यह डिपार्टमेंट गैर जरूरी खर्चों पर नकेल कसना शुरू करेगा वैसे-वैसे क्रिप्टोकरेंसी की भी रेट घटती जाएगी. इसमें डॉगकॉइन भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:
ऑनलाइन सट्टा कंपनी से कमाए 1500 करोड़ रुपये, बन गईं ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला