Elon Musk: 'टाइम ट्रैवलिंग वैंपायर एलियन', एलन मस्क ने खुद को ऐसा क्यों कहा, ये है पूरी कहानी
Elon Musk: टेस्ला एंड स्पेस एक्स के सीईओ ने खुद को "टाइम ट्रैवलर, वैंपायर एलियन" बताया है. इसके बाद लोगों ने मस्क के एक्स प्रोफाइल को खंगालना शुरू कर दिया. प्रोफाइल 3000 ईसा पहले से ही वेरीफाई दिखा.
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमीर ने एक अजीबोगरीब दावा किया है जिसके बाद से यह सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल टेस्ला एंड स्पेस एक्स के सीईओ ने खुद को "टाइम ट्रैवलिंग वैंपायर एलियन" बताया है. इसके बाद कई लोगों ने मस्क के एक्स प्रोफाइल को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान एक यूजर ने पाया कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अरबपति मस्क की प्रोफाइल 3000 ईसा पहले से ही वेरीफाई है.
यह सब कैसे शुरू हुआ?
चर्चा तब शुरू हुई जब टेस्ला सीईओ ने ET पर लगभग 2:30 बजे एक मीम शेयर किया, जिसे 7.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. मीम में लिखा है: "क्या आप इस पर यकीन करेंगे. मेरा पड़ोसी आज सुबह ढाई बजे मेरा दरवाजा खटखटा रहा था. वो तो अच्छा था कि मैं उस वक्त जाग रहा था और अपना बैगपाइप बजा रहा था."
इसका मतलब है कि बैगपाइप की आवाज से परेशान होकर पड़ोसी रात के ढाई बजे शिकायत करने चला आया. हैरान करने बात यह है कि इस बात को खुद एलन मस्क ने स्वीकार किया कि वो आधी रात तेज आवाज में बैगपाइप बजा रहे थे.
Since it’s almost 2:30 ET pic.twitter.com/d6CFT0wtVv
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
एक एक्स यूजर ने इसपर रिएक्ट किया और मजाकिया अंदाज में पूछा, "आप इसलिए नहीं सोते क्योंकि आप एक वैंपायर हो?" यूजर के इस बात जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "मैं एक टाइम ट्रैवलिंग वैंपायर हूं!"
जब एक अन्य एक्स यूजर ने कहा कि उन्हें लगता है कि मस्क एक "एलियन" हैं. इसपर टेस्ला सीईओ ने फौरन जवाब देते हुए कहा," टाइम ट्रैवलिंग वैंपायर एलियन".
क्या एलन मस्क की प्रोफ़ाइल 3000 ईसा पहले से वेरीफाइड है?
एक एक्स यूजर ने मस्क की प्रोफाइल देखी और कैप्शन के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया,"एलन मस्क की एक्स प्रोफाइल के हिसाब से उन्हें 3000 ईसा पूर्व से वेरीफाइड किया गया है. कल, उन्होंने पोस्ट किया कि वे एक टाइम ट्रैवलर वैंपायर एलियन हैं."
*Time-traveling, vampire alien
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
इसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई. इसके बाद एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में उस यूजर के पोस्ट के जवाब में लिखा, "भले ही मैं 5000 साल का हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं बहुत छोटा दिखता हूं."
See, this proves that I’m a time-traveling vampire alien!
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2024
Even though I’m 5000 years old, I think I look much younger. https://t.co/QNgQjaBAp9
बता दें कि एलन मस्क की एक्स प्रोफाइल सच में 3000 ईसा पहले से ही वेरीफाइड दिखा रही है, जो काफी हैरान करने वाली बात है.
ये भी पढ़ें