X Corp: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और एक्स कॉर्प (X Corp) जैसी कंपनियों के मालिक हैं. एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (Twitter) को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया है. इस अधिग्रहण के बाद ट्विटर के मैनेजमेंट समेत कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई थी. छंटनी के दौरान इन सभी को हर्जाना भी मिला था. अब एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि इन लोगों को गलती से ज्यादा पैसा चला गया है. यह पैसा छंटनी का शिकार हुए लोगों को वापस करना होगा.
लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी
दरअसल, यह विचित्र स्थिति एक्स कॉर्प द्वारा करेंसी कनवर्जन के दौरान हुई भूल के चलते बनी है. कंपनी का कहना है कि करेंसी कनवर्जन में गलती के चलते ज्यादा पैसा नौकरी से निकाले गए इन ऑस्ट्रेलियाई एम्प्लॉयीज को चला गया. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, कंपनी ने इन 6 कर्मचारियों से पैसा वापस मांगा है. साथ ही पैसा वापस न करने की स्थिति में लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है. हाल ही में एलन मस्क ने टेस्ला में भी बड़े पैमाने पर छंटनी की थी.
डॉलर को कनवर्ट करने के दौरान हुई चूक
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स कॉर्प के एशिया पैसिफिक एचआर डिपार्टमेंट ने यह ईमेल भेजे हैं. इनके मुताबिक, अमेरिकी डॉलर (US Dollars) को ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian Dollars) में कनवर्ट करने के दौरान उनसे चूक हुई है. इसके चलते कर्मचारियों को 1500 से 70 हजार डॉलर तक अतिरिक्त चले गए. यह गलती जनवरी, 2023 में हुई थी. अब तक किसी कर्मचारी ने पैसा वापस नहीं किया है. यह पेमेंट उन्हें शेयरों के बदले मिला था. ऐसा बताया जा रहा है कि एक्स कॉर्प ने गलती से इन कर्मचारियों को 2.5 गुना पेमेंट किया था.
अमेरिका में 2000 कर्मचारी कर चुके हैं मुकदमा
उधर, अमेरिका में भी छंटनी का शिकार हुए लगभग 2000 कर्मचारी एक्स कॉर्प के खिलाफ विभिन्न अदालतों में मुकदमा दायर कर चुके हैं. उनका दावा है कि उन्हें अभी तक हर्जाने की रकम नहीं मिल पाई है. इनमें कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और सीएफओ नेड सेगल (Ned Segal) भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Fake Work: कंप्यूटर पर काम नहीं सिर्फ काम का नाटक कर रहे थे कर्मचारी, बैंक ने नौकरी से निकाला