दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स के कर्मचारियों को शानदार सौगात मिलने वाली है. मस्क ने अपने कर्मचारियों को रिवॉर्ड के रूप में कंपनी के शेयर देने का प्लान तैयार किया है. हालांकि इसका फायदा सभी को मिलेगा, यह जरूरी नहीं है. शानदार रिवॉर्ड पाने के लिए मस्क ने कर्मचारियों को एक टास्क भी सौंप दिया है.


कर्मचारियों को देना होगा इसका ब्यौरा


वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने एक्स के सभी कर्मचारियों को एक पन्ने पर लिखकर बताने के लिए कहा है कि उन्हें क्यों कंपनी के शेयर दिए जाने चाहिए. उसमें कर्मचारियों को अपने उन योगदानों और उपलब्धियों के बारे में बताना है, जो कंपनी को आगे ले जाने में मददगार साबित हुई हैं. उनके हिसाब से ही कंपनी शेयर बांटने का निर्णय लेगी.


फिर से मंडरा रहा है छंटनी का खतरा


एलन मस्क की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब एक्स के कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता की स्थिति छाई हुई है. कंपनी में कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया में देरी हो चुकी है. एक्स ने कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया को क्यों टाला है, अभी इसकी वजह भी नहीं बताई गई है. वहीं दूसरी ओर कंपनी में फिर से छंटनी का खतरा भी मंडरा रहा है.


मस्क के नेतृत्व में किए गए कई बदलाव


एक्स को पहले ट्विटर नाम से जाना जाता था. मस्क के द्वारा खरीदे जाने के बाद कंपनी के नाम-पहचान से लेकर स्ट्रक्चर तक में बड़े बदलाव आए हैं. ट्विटर पब्लिकली लिस्टेड कंपनी हुआ करती थी. मस्क ने अधिग्रहण के बाद कंपनी को बाजार से डीलिस्ट करा लिया. ट्विटर को एक्स के रूप में रिब्रांड किया गया है.


पहले भी की जा चुकी है छंटनी


मस्क के द्वारा खरीदे जाने के बाद एक्स में पहले ही बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. मस्क की अगुवाई में एक्स ने कई बदलाव किए हैं. कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट के साथ में वीडियो कंटेंट को भी जगह देना शुरू किया है. यूजर्स के लिए एक्स ने मनीटाइजेशन (रेवेन्यू शेयरिंग) की भी शुरुआत की है. हालांकि तमाम बदलावों के बाद भी एक्स को फाइनेंशियली स्ट्रगल करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: AI से जाएगी सारी नौकरियां, मस्क ने कहा- सिर्फ शौक के लिए करना होगा काम