Twitter New CEO: विश्व के दूसरे सबसे अमीर एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण अक्टूबर 2022 में किया था. इसके बाद से ही यह अक्सर सुर्खियों में रहता है. फिलहाल ट्विटर के सीईओ खुद एलन मस्क (Elon Musk) ही हैं, लेकिन उन्होंने कई बार पहले बताया है कि वह जल्द ही इस पद को छोड़ देंगे. लंबे वक्त से मस्क ट्विटर के लिए एक नये सीईओ की तलाश में थे और अब ऐसा लगता है कि उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें ट्विटर का नया सीईओ मिल गया है और वह अगले 6 हफ्तों में काम करना शुरू कर देंगी. मस्क के इस ऐलान के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो होंगी.


वॉल्ट जर्नल ने दावा किया है कि मस्क के इस्तीफे के बाद जल्द ही लिंडा याकारिनो ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पद (Twitter New CEO) को संभाल लेंगी. इन कयासों के बीच ट्विटर और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर मीम्स (Memes on Elon Musk) की बाढ़ आ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स में मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्विटर की नई सीईओ का नाम 'एलोना' है.


लोग जमकर शेयर कर रहे मीम्स


एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि मुझे आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर और एक्स के लिए नया सीईओ खोज लिया है. वह अपने काम को अगले 6 हफ्ते में शुरू कर देंगी. मेरा रोल केवल एक्स चेयरमैन और CTO का रहेगा.






मस्क के इस ऐलान के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई और लोग तरह-तरह पोस्ट शेयर करने लगे. एक यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप की मॉर्फ्ड तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'प्लीज ऐसा मत करना'.






इसके अलावा कई ट्विटर यूजर्स ने मस्क को महिला के रूप में पेश करती हुए मॉर्फ्ड तस्वीर शयर करते हुए लिखा मिलिए Elena Mise से. वहीं कुछ लोगों ने ट्विटर के नये सीईओ का नाम 'एलोना' बताया. यह सभी मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और लोग इसे शेयर करके मस्क के मजे ले रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि मस्क भी अक्सर सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते रहते हैं. उन्होंने एक बार खुद को 'चीफ मीम ऑफिसर' कहा था.






कौन है लिंडा याकारिनो


ट्विटर की सीईओ की रेस में जिस महिला का नाम सबसे आगे है वह हैं लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino). वह साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ जुड़ी हुई हैं जहां वह अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एंटरटेनमेंट और डिजिटल एड डिपार्टमेंट में भी वर्षों तक काम किया है. उन्होंने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन के विषय की पढ़ाई की है.


ये भी पढ़ें-


Unclaimed Money: बैंक खाते में पड़ी अनक्लेम्ड राशि को घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानें इसका आसान प्रोसेस