ELSS vs PPF Tax Saving Scheme: अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी टैक्स स्लैब के अंदर आती हैं तो टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में निवेश करके आप टैक्स देने से बच सकते हैं. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कई स्कीम में आपको निवेश करने के ऑप्शन्स मिलते हैं. इसमें निवेश करके आप टैक्स छूट के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme), छोटी बचत योजनाएं, टैक्स सेवर एफडी (Tax Saving FD) , पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) आदि टैक्स सेविंग स्कीम्स (Tax Saving Schemes) के नाम हैं. अगर आप आज पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और ईएलएसएस (ELSS) में से किसी एक में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको दोनों के फायदे और फर्क के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Equity Linked Savings Scheme) एक फ्लेक्सी कैप फंड के सामान ही है, लेकिन इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80सी (Income Tax Rebate 80C) के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है. इस स्कीम की एक बेहद खास बात से यह है कि इसका लॉक इन पीरियड केवल 3 साल का ही है. ऐसे में यह बाकी टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले बहुत समय के लिए आपके पैसों को लॉगइन करके रख सकता हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको एकमुश्त निवेश या SIP दोनों तरीके के ऑप्शन्स मिलते हैं. इस स्कीम में निवेश करने से पहले यह जान लें की ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन हैं. ऐसे में आप अगर मार्केट जोखिमों को उठाने के लिए तैयार हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप लॉन्ग टर्म गेन्स में 10% की छूट मैच्योरिटी राशि पर प्राप्त कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको मार्केट जोखिम का डर नहीं होता है. इस स्कीम में आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है. इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल का है जिसमें आपको 7.1% का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता हैं. आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.
दोनों में से कौन हैं बेहतर-
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रोविडेंट फंड दोनों ही निवेशकों को 80सी के तहत छूट का लाभ देते हैं, लेकिन ELSS पर आपको निवेश करके ज्यादा रिटर्न मिलता है. ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें आपको 12% से 15% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. वहीं PPF में यह 7.1% का है. ELSS स्कीम मार्केट जोखिमों पर आधारित है वहीं पीपीएफ सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. अगर आप मार्केट जोखिम के साथ पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा! खरीदने से पहले जान लें आज के लेटेस्ट रेट्स