नई दिल्लीः एफएमसीजी कंपनी इमामी ने कहा कि उसका कुलमिलाकर शुद्ध मुनाफा 26.95 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के अनुसार राजस्व एवं बिक्री बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है.


कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 0.89 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 545.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 616.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है.


कंपनी के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा, "हमने वित्तवर्ष 2018-19 की शुरुआत पहली तिमाही में 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ की है. बिक्री और राजस्व दोनों में पिछले साल की जीएसटी प्रभावित तिमाही की तुलना में बेहतरीन सुधार हुआ है." कंपनी ने कहा कि पिछले साल जीएसटी आने के कारण राजस्व के आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है.


इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 490.86 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का शेयर आज 3.93 प्रतिशत गिरकर 568 रुपये पर रहा.