Emcure Pharma IPO Listing: एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma ) के आईपीओ की आज स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हो गई है. एमक्योर फार्मा के शेयर 31.5 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर एमक्योर फार्मा का शेयर 1325.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. एमक्योर फार्मा के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 1008 रुपये था. इस लिस्टिंग के मौके पर सतीश रमनलाल मेहता मौजूद थे जो कंपनी के फाउंडर हैं. लिस्टिंग पर सतीश रमनलाल मेहता के साथ उनकी बेटी नमिता थापर भी मौजूद थीं. 


BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुए शेयर


बीएसई पर भी एमक्योर फार्मा के शेयर 1325.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस तरह 1008 रुपये के प्राइस बैंड के सामने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के हर शेयर पर 317.05 रुपये का मुनाफा मिला है.


शार्क टैंक फेम नमिता थापर कंपनी के डायरेक्टर्स में शामिल


शार्क टैंक जज के तौर पर फेमस नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा के आईपीओ को लेकर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स दिखा था. नमिता थापर एमक्योर फार्मा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं


एमक्योर फार्मा के आईपीओ की डिटेल्स



  • एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024 के बीच खुला था.

  • एमक्योर फार्मा कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 960 -1008 रुपये फिक्स किया था. 

  • आईपीओ से एक दिन पहले 2 जुलाई को एंकर निवेशकों से एमक्योर फार्मा ने 582.61 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

  • कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, जेफ्फरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन आईपीओ के लीड मैनेजर्स हैं. 

  • कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

  • इसमें फ्रेश शेयर्स जारी कर 800 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1152.03 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.

  • एमक्योर फार्मा के आईपीओ में शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई थी.

  • 14 शेयरों के एक लॉट के लिए निवेशकों ने कुल 14,112 रुपये का भुगतान किया है.




GMP से एमक्योर फार्मा की शानदार लिस्टिंग का संकेत था


ग्रे मार्केट (Grey Market) में एमक्योर फार्मा के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 325 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जिससे माना जा रहा है कि आईपीओ 1333 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. स्टॉक एक्सचेंज पर एमक्योर के शेयरों की 32 फीसदी लिस्टिंग गेन के साथ एंट्री करने की उम्मीद थी और कमोबेश ऐसी ही शुरुआत देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Record: शेयर बाजार में निवेश की झमाझम बरसात, सेंसेक्स और निफ्टी फिर नए शिखर पर