Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मा के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रेस्पांस मिला है. संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में आवेदन करने के आखिरी दिन जमकर निवेश किया है जिसकी बदौलत एमक्योर फार्मा का आईपीओ 67.87 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है.  कंपनी का आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.


196 गुना सब्सक्राइब हुआ QIB कैटगरी 


बीएसई डेटा के मुताबिक सब्सक्रिप्शन डिटेल्स देखें तो संस्थागत निवेशक (QIBs) के लिए आईपीओ में 37,62,896 शेयर्स रिजर्व रखे थे और कुल 73,68,91,932 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 195.83 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors) के लिए 29,49,523 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 14,25,26,523 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 48.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है.


रिटेल निवेशकों के कैटगरी के लिए 68,82,219 शेयर्स रखे गए और 4,96,18,982 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ और ये कैटगरी 7.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि एम्पलॉयज के लिए रिजर्व कैटगरी 8.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आपको बता दें एमक्योर फार्मा में शार्क टैंक इंडिया की जज रहीं नमिता थापर होलटाइम डायरेक्टर हैं. जबकि उनके पिता संजीव मेहता ने कंपनी की नींव डाली थी.  


960 - 1008 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड


एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 से 5 जुलाई 2024 तक आवेदन के लिए खुला था. 1952.03 करोड़ रुपये के आईपीओ में नए शेयर्स जारी कर 800 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1152.03 करोड़ रुपये कंपनी जुटा रही है. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के मौजूदा निवेशक अपने शेयर्स बेच रहे हैं. एंकर निवेशकों से कंपनी 582.61 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 960 - 1008 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. 10 जुलाई 2024 को एमक्योर फार्मा की बीएसई - एनएसई  पर लिस्टिंग की उम्मीद है. 


36% प्रीमियम पर लिस्ट संभव


ग्रे मार्केट (Grey Market) में एमक्योर फार्मा के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 365 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ 1373 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है जो कि प्राइस बैंड के अपर लेवल से 36 फीसदी ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें 


डिफेंस प्रोडक्शन का वैल्यू पहुंचा 1.27 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर, रॉकेट बन गए लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स