Emcure Pharma Listing: नमिता थापर को एमक्योर फार्मा की लिस्टिंग से तगड़ा मुनाफा, 120 करोड़ से ज्यादा कर ली कमाई
Emcure Pharma Listing: नमिता थापर की एमक्योर फार्मा के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार तगड़ा डेब्यू किया है. शेयरों की हुई अच्छी लिस्टिंग के कारण उनका निवेश 38,200 फीसदी तक बढ़ गया है.
Emcure Pharma Listing: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की जज और एमक्योर फार्मा की होलटाइम डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) के निवेश वाली कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में तगड़ी लिस्टिंग हुई. बुधवार को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर 31.45 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के साथ ही नमिता थापर को बंपर मुनाफा दिया है. दरअसल, इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए जरिए नमिता थापर ने फार्मा कंपनी में 12 लाख से ज्यादा शेयर बेचे हैं. एमक्योर की शानदार लिस्टिंग की मदद से नमिता थापर ने बेहद अच्छी कमाई कर ली है.
नमिता थापर को 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
एमक्योर फार्मा के प्रमोटर ग्रुप में शामिल नमिता थापर ने इस आईपीओ के लिस्टिंग के जरिए 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नमिता थापर के पास मार्च 2024 तक कंपनी के 63 लाख से अधिक शेयर थे. उन्होंने इन शेयरों को महज 3.44 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदा था. ऐसे में उन्होंने शुरुआती दौर में कंपनी में 2.19 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इस आईपीओ में उन्होंने 12.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की है. ऐसे में प्राइस बैंड से 31 फीसदी प्रीमियम पर शेयरों की लिस्टिंग से नमिता थापर ने 127.87 करोड़ रुपये की कमाई की होगी.
बचे शेयरों की हुई इतनी वैल्यू
एमक्योर के शेयरों की लिस्टिंग के बाद नमिता थापर के पास बचे हुए 50.71 लाख इक्विटी शेयरों की वैल्यू 38,200 फीसदी तक बढ़ गई है और यह 671 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.
View this post on Instagram
शेयरों की हुई 31 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग
एमक्योर फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग की बात करें तो यह बीएसई पर 1325.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1008 रुपये तय किया था. ऐसे में इसके प्राइस बैंड के सामने निवेशकों को हर शेयर पर 317.05 रुपये यानी 31.5 फीसदी का मुनाफा मिला है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 3 जुलाई से 5 जुलाई तक के लिए खुला था.
ये भी पढ़ें
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में लगी आग, 90 रुपये तक पहुंचे दाम, जानें इसकी वजह