टायर प्रोडक्शन सेक्टर की प्रमुख कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड (Emerald Tyre Manufacturers Limited IPO) जल्द ही अपना IPO लॉन्च करने जा रही है, जिससे निवेशकों के पास कमाई का शानदार मौका होगा. यह आईपीओ 5 दिसंबर, 2024 से शुरू होकर 9 दिसंबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी का उद्देश्य इस इश्यू के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाना है.


IPO का साइज और प्राइस बैंड


इस इश्यू के तहत 51,85,200 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ में 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर और 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में शामिल हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है.


निवेश के लिए कितने पैसे चाहिए


आईपीओ में एक लॉट साइज 1200 शेयर का होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,14,000 रुपये का निवेश करना होगा. एस-एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लॉट (2,28,000 रुपये) की आवश्यकता होगी. कंपनी के शेयर 12 दिसंबर, 2024 को एनएसई के एसएमई कैटेगरी में लिस्ट होंगे.


ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कितनी है


चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 दिसंबर यानी आज के हिसाब से 50 रुपये चल रहा है. यह संकेत देता है कि कंपनी के शेयर 145 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को 53.63% का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.


कंपनी का काम और प्रदर्शन


2002 में स्थापित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड ऑफ-हाईवे टायर और व्हील सेक्टर में काम करती है. शुरुआती दिनों में यह टायर निर्माण, सप्लाई और सर्विसिंग तक सीमित थी, लेकिन अब यह कंपलीट सैल्यूशन उपलब्ध कराती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 171.97 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा किया था, जो 2023 में 167.98 करोड़ रुपये था.


मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 8.9 करोड़ रुपये था. कंपनी के प्रमोटर चंद्रशेखरन त्रिरुपति वेंकटचलम हैं, जिनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी स्थिति मजबूत की है.


ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 76वें जिले के लिए इतने सौ करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, पहले ही पास कर दिया था बजट