Costly EMI: महंगे ईंधन और खाद्य वस्तुओं के बाद महंगी ईएमआई का झटका, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी कर्ज किया महंगा
EMI To Be Costly: कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग अलग अवधि वाले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानि MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
Kotak Mahindra Bank Hikes Interest Rates: क्या महंगे कर्ज का दौर वापस लौट रहा है? क्योंकि एक के बाद एक सरकारी और निजी बैंक कर्ज महंगा करते जा रहे हैं. एक तो आम लोग वैसे ही कमरतोड़ महंगाई से परेशान है उसपर से अब ईएमआई भी महंगी होने वाली है. निजी क्षेत्र की कोटक महिंद्रा बैंक ने भी कर्ज महंगा करना का ऐलान किया है. होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन अब महंगे हो जायेंगे. कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग अलग अवधि वाले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानि MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
कितना बढ़ा एमसीएलआर
कोटक महिंद्रा बैंक ने 16 अप्रैल से ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 6.65 फीसदी, एक महीने के एसीएलआर को 6.90 फीसदी, तीन महीने के एसीएलआर को 6.95 फीसदी तो 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 7.25 फीसदी कर दिया गया है. एक साल के MLCR को 7.40 फीसदी, दो साल के एमसीएलआर को 7.70 फीसदी और तीन साल के एमसीएलआर को 7.90 फीसदी कर दिया है.
कई बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज
आरबीआई ने 8 अप्रैल को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. बावजूद इसके बैंक अभी से कर्ज महंगा कर रहे हैं. कोटक महिंद्रा बैंक से पहले एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5 बेसिस प्वाइंट और एसबीआई 10 बेसिस प्वाइंट एमसीएलआर बढ़ा चुका है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद मौजूदा ग्राहक जिन्होंने इन बैंकों से लोन लिया हुआ है उनकी लोन रीसेट तारीख के बाद ईएमआई महंगी हो जाएगी. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा था कि एक अप्रैल 2016 के बाद लिया गया सभी लोन एमसीएलआर से लिक्ंड होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Petrol Price Hike: जानें किस देश में पेट्रोल मिल रहा 338 रुपये प्रति लीटर?