EPFO New Subscribers: देश में ईपीएफओ से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है जिसका अर्थ है कि रोजगार हासिल करने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ रही है. जुलाई में ईपीएफओ ने 18.23 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. बीते वर्ष जुलाई 2021 के मुकाबले इस वर्ष जुलाई में 24.48 फीसदी ज्यादा नए सब्सक्राइबर बन हैं. वहीं  जून 2022 में ईपीएफओ ने 18.36 लाख नए सदस्य जोड़े थे.  


श्रम मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
श्रम मंत्रालय ने ये आंकड़ा जारी किया है. प्राविजनल पेरोल डाटा के मुताबिक जुलाई 2022 में 18.23 लाख नए सदस्य जोड़े गए हैं. जिसमें 10.58 लाख नए सदस्य हैं जो पहली बार ईपीएफओ के मेंबर बने हैं. अप्रैल 2022 के बाद से लगातार ईपीएफओ के नए मेंबर बनने की संख्या में तेजी देखी गई है. 10.58 लाख जो नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सदस्य बने हैं उसमें 57.69 फीसदी 18 से 25 साल के बीच के लोग हैं. इलका अर्थ ये हुआ पहली नौकरी करने वाले लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं. 


जुलाई महीने में 4.07 लाख मेंबर्स ईपीएफओ से बाहर निकले हैं. और 11.72 लाख लोग पहले एक्जिट किए और बाद में फिर से ईपीएफओ के सदस्य बन गए. जुलाई 2022 में संगठित क्षेत्र में महिला वर्कफोर्स जो ईपीएफओ की सदस्य़ बनी हैं उनकी संख्या में 34.84 फीसदी का इजाफा हुआ है. 


आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश में बीते महीने के मुकाबले ज्यादा लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली अग्रणी बने हुए हैं. इन राज्यों ने जुलाई 2022 के दौरान 12.46 लाख सदस्य जोड़े हैं.  









ये भी पढ़ें


Millionaires In India: 2026 तक दोगुनी हो जाएगी भारत में करोड़पतियों की संख्या!


Bank Employees Shortage: सरकारी बैंकों में भरे जायेंगे खाली पद! वित्त मंत्रालय ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी पर बुलाई बैठक