Salary Increase: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है आपकी सैलरी: रिपोर्ट
Increment in Salary: नौकरी से जुड़े एऑन पीएलसी के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है. देश में इस साल यानी 2023 में कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
![Salary Increase: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है आपकी सैलरी: रिपोर्ट Employees got great news Salaries in India increase by 10.3 percent in 2023 Salary Increase: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है आपकी सैलरी: रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/514908c31377d38768c6485dd06909ba1677175659136504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salary Increase In 2023 in India: देश में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अगर आप नौकरीपेशा हैं यानी किसी कंपनी में 8 से 12 घंटे की नौकरी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. साथ ही इस खबर को पढ़कर आपके चेहरे पर अचानक से मुस्कान आ जाएगी. जी हां, इस साल आपकी सैलरी बढ़ सकती है. एऑन पीएलसी (Aon plc) के एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक, भारत में इस साल 2023 वेतन में 10 फीसदी से अधिक की भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जानिए इस सर्वे से जुड़ी पूरी जानकारी क्या है.
10.3 प्रतिशत बढ़ेगी आपकी सैलरी
एऑन पीएलसी ने अपने 28वें वार्षिक वेतन वृद्धि सर्वेक्षण (28th Annual Salary Increase Survey in India) में बड़ी जानकारी दी है. सर्वे ने कहा गया है कि, भारत में इस साल 2023 में कर्मचारियों के वेतन में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पिछले साल 2022 में भारतीय कर्मचारियों के वेतन में 10.6 प्रतिशत की वास्तविक वृद्धि देखी गई थी. इस कारण इस साल की बढ़ोतरी विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और एशियाई देशों में सबसे अधिक रही है.
क्या है वेतन वृद्धि सर्वे
एऑन पीएलसी सर्वे में कहा कि, आर्थिक अस्थिरता के बावजूद भारत में सैलरी में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. इस साल 2023 में नौकरी छोड़ने की दर की प्रतिक्रिया के रूप में 2 अंकों की वेतन वृद्धि जारी रहने का अनुमान जताया गया है. साल 2022 के लिए भारत में नौकरी छोडने की दर काफी उच्च थी. देश में 21.4 प्रतिशत कर्मचारी कर्मचारियों ने पिछले साल नौकरी छोड़ दी थी.
बैक-टू-बैक 2 अंकों में बढ़ोतरी
एऑन के निदेशक और इंडिया प्रैक्टिस लीडर प्रीतीश गांधी (Pritish Gandhi, Aon Director & India Practice Leader) का कहना है कि भारत के संगठन टॉप परफॉर्मेंस, प्रमुख प्रतिभा और उच्च क्षमता वाली प्रतिभा पर होने वाले खर्च को तेजी से प्राथमिकता दे रहे हैं. इस तरह बैक-टू-बैक दो अंकों की वृद्धि के साथ भारत वैश्विक मैक्रो-इकोनॉमिक अनिश्चितता की आशंकाओं के बावजूद तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)