Indian Post Office: डाकघरों के कर्मचारियों ने 95.62 करोड़ के पब्लिक फंड का किया दुरुपयोग, अब होगी वसूली
CAG रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट ऑफिस यानी डाकघरों के कर्मचारियों ने नवंबर 2002 और सितंबर 2021 के बीच 95.62 करोड़ रुपये के पब्लिक फंड का दुरुपयोग किया है.
Post Office Savings Scheme : अगर आप भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. Comptroller and Auditor General यानी कैग (CAG) ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. कैग (CAG) रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट ऑफिस यानी डाकघरों के कर्मचारियों ने नवंबर 2002 और सितंबर 2021 के बीच 95.62 करोड़ रुपये के पब्लिक फंड का दुरुपयोग किया है. डाकघर की बचत योजना में निवेश करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है. डाकघर की बचत योजना काफी सुरक्षित है, ऐसे में इस तरह की घटना ग्राहकों को झटका दे सकती है.
पोस्ट ऑफिस है सुरक्षित योजना
पोस्ट ऑफिस को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. पोस्ट ऑफिस देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बैंकिंग सिस्टम है. यह System Savings Bank, Recurring Deposit, Time Deposit, National Savings Certificate, Kisan Vikas Patra, PF, Monthly Income Account Scheme, Sukanya Samriddhi Yojana, और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना जैसी योजनाओं के जरिए शहरी और ग्रामीण ग्राहकों की निवेश आवश्यकताओं को पूरा करती है. वही डाक विभाग (DOP) वित्त मंत्रालय के लिए एजेंसी के आधार पर ये सेवाएं प्रदान करता है.
क्या है रिपोर्ट
आपको बता दे कि संसद में पेश की गई वित्त और संचार पर सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट (CAG Audit Report) में कहा गया है कि, 5 सर्किलों में डाक कर्मचारियों ने फर्जी खातों से 62.05 करोड़ रुपये की फेक निकासी की. इन्हें फर्जी बैलेंस के साथ एक्टिव दिखाया और फिर बंद कर दिया है. 8 सर्किलों में ग्राहकों द्वारा 9.16 करोड़ रुपये की नकद जमा पासबुक में दर्ज की गई, लेकिन उनके डाकघर खातों में जमा नहीं की गई.
4 सर्किल में हुई धोखाधड़ी
डाक कर्मियों ने पैसे वापस ले लिए. 4 सर्किलों में, डाक कर्मचारियों द्वारा किए गए नकली साइन/अंगूठे के निशान के साथ ग्राहकों के बचत खातों से 4.08 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की निकासी की गई. अन्य डाक कर्मचारियों या बाहरी लोगों द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड के Unauthorised इस्तेमाल के मामले आये थे. इस कारण 4 सर्किलों में 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई. डाक कर्मचारियों ने 2 सर्किल में बाहरी लोगों की मिलीभगत से 1.35 करोड़ रुपये की फर्जी जमा राशि के खाते खोले, जिसे बाद में वापस ले लिया गया है.
कैग ने दी जानकारी
पोस्ट ऑफिस (Post Office) के कर्मचारियों के इस गबन के बाद कैग ने कहा कि 95.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी / हेराफेरी में से डाक विभाग ने संबंधित व्यक्तियों से 14.39 करोड़ रुपये (जुर्माना/40.85 लाख रुपये का ब्याज सहित) वसूल किया गया है. यानी 81.64 करोड़ रुपये की वसूली होनी है.जल्दी ही इसकी भी वसूली कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Bank of Baroda में है आपका खाता तो ग्राहकों को लगा बड़ा झटका! 12 अगस्त से होगा बड़ा बदलाव
Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें क्या हो गया सरसों तेल का भाव?