Renault-Nissan के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब 30 हजार रुपये तक ज्यादा मिलेगी सैलरी
Renault-Nissan Employees: रेनॉल्ट-निसान के कर्मचारियों के लिए नया सैलरी पैकेज पेश किया गया है. नए पैकेज 6 साल के लिए है, जिसके तहत 30 हजार रुपये तक मंथली इनकम बढ़ी है.
Renault-Nissan Employees: भारत में कार और लग्जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के साथ लॉग टर्म सेटलमेंट का ऐलान किया है. कंपनी ने कर्मचारियों के साथ 6 साल का समझौता किया है. इस डील में कर्मचारियों की इनकम बढ़ा दी गई है. अब पहले से ज्यादा सैलरी कर्मचारियों को दी जाएगी.
रेनॉल्ट और निसान (Renault-Nissan) के संयुक्त रूप से पेश किया गया कर्मचारियों के लिए ये पहला पैकेज है. 6 साल का ये पैकेज 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगा और 31 मार्च 2025 तक रहेगा. ये पैकेज दो पार्ट में विभाजित किया गया है. पहला किस्त 2019 से लेकर 2022 तक होगा, जबकि दूसरी किस्त 2022 से लेकर वित्त वर्ष 2025 तक लागू है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी
रेनॉल्ट और निसान के कर्मचारियों को सेकेंड किस्त के तहत औसतन 30,000 हजार रुपये प्रतिमाह ज्यादा दिया जाएगा. यानी कि मौजूदा समय के कर्मचारियों को बढ़ी हुई इनकम का लाभ मिलेगा. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर कर्मचारी इस सेटलमेंट से खुश हैं और 2500 कर्मचारियों ने इसे स्वीकार किया है.
एग्रीमेंट से खुश हैं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर
कंपनी मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौता मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज पी ज्योतिमणि के सामने किया गया. RNAIPL के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों के साथ बातचीत और इस एग्रीमेंट के होने से बहुत खुश हैं. कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अच्छी सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है.
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही कंपनी
फरवरी के दौरान निसान-रेनॉल्ट ने 600 मिलियन डॉलर भारत के टेक्नोलॉजी और बिजनेस सेंटर चेनई के नए प्रोजेक्ट में निवेश करने का ऐलान किया है, जो रिसर्च, डेवलपमेंट और 2000 अतिरिक्त जॉब तैयार करने में खर्च करेगी. इसके अलावा, संयुक्त कंपनी ने घरेलू और अंतरर्राष्ट्रीय मार्केट के लिए 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन प्रोजेक्ट की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें