How To Check EPF Balance Passbook Statement Online : देशभर के 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अब अपनी ऑनलाइन ईपीएफ पासबुक तक आसानी से पहुंच सकते हैं. अब इसकी शुरुआत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईपीएफओ में तकनीकी खराबी के कारण जनवरी 2023 की शुरुआत से ही ऑनलाइन पासबुक सुविधा (Passbook Statement Online) बंद हो गई थी, जिसे अब चालू कर दिया गया है. जानें क्या है ईपीएफओ से जुड़ा अपडेट...


तकनीकी खराबी के चलते रोका काम 


तकनीकी खराबी के कारण उमंग ऐप (UMANG App) के जरिये एक्सेस अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. उमंग कई तरह की सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है. ईपीएफओ सदस्य पोर्टल के बजाय उमंग ऐप के माध्यम से स्टेटमेंट तक पहुंच सकते हैं. ईपीएफ वेबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश की है, तो ईपीएफओ वेबसाइट पर एक संदेश दिखाया गया है, जिसमें कहा गया था कि शाम 5.15 बजे तक वेबसाइट बहाल हो जाएगी. 


ईज ऑफ लिविंग की सुविधा






ईपीओएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर जानकारी दी है कि, पेंशनभोक्ताओं के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ की सुविधा सुनिश्चित की गई है. ईपीओएफ (EPFO) ने एक बड़ी सेवा की घोषणा की हैं, जिससे पेंशन धारकों को अपने घरों पर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाया गया है. इस नई सेवा की शुरुआत विशेष रूप से पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को मिलेगी. 


क्या है उमंग ऐप


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने भारत में ई-गवर्नेंस को चलाने के लिए UMANG ऐप शुरू की है. उमंग केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक अखिल भारतीय ई-शासन सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एकल मंच प्रदान करता है.


इन सुविधाओं का उठाएं लाभ 


ट्विटर पर आप कुछ सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इसमें जानकरी दी है जिसे एक नजर में देख सकते . 



  • पेंशन क्लेम को (ईपीएफओ सदस्य पोर्टल/उमंग ऐप (Umang App) के माध्यम से) ऑनलाइन जमा करना. 

  • पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखना.

  • डिजिलॉकर (DigiLocker) से पेंशन भुगतान आदेश (PPO) डाउनलोड करना.

  • मोबाइल एप के जरिए घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करना.


यह भी पढ़ें- LIC Pension Plan: एक बार पैसा लगाने पर जिंदगीभर मिलेगी पेंशन की सुविधा, इस प्लान में निवेश से उठा सकते हैं फायदा