EPFO: सरकार जल्द EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 72000 करोड़, इस तरह चेक करें स्टेटस
EPF Balance Check: अपना स्टेटस चेक करने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करें. यहां आप अपने ई-पासबुक पर क्लिक करें.
Employees Provident Fund: ईपीएफओ (EPFO) के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. सरकार जल्द ही EPFO के अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज दर ट्रांसफर करने वाली है. यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा. इससे करीब 7 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज दर की गणना कर ली है.
इसे जल्द ही खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सरकार खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये को खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. पिछले साल सरकार ने करीब 70,000 करोड़ रुपये बतौर ब्याज पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे.
इस तरह चेक करें अपना स्टेटस-
आप अपना स्टेटस चेक करने के लिए आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करें. यहां आप अपने ई-पासबुक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपका passbook.epfindia.gov.in पर आपको आपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें. इसे दर्ज करते ही आपके पीएफ खाते से जुड़े सभी डिटेल्स दिखने लगेगा. यहां आपको मेंबर आईडी दिखेगी जिसे सेलेक्ट करें. यहां आपको EPassbook पर अपने पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.
16 जून तक पैसे किए जाएंगे ट्रांसफर
पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, इस साल सरकार जल्द दी लोगों के खाते पैसे ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको 16 जून तक ब्याज मिलेगा. यह ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है.
ये भी पढ़ें-
Ujala Scheme: मोदी सरकार ने उजाला स्कीम के तहत बांटे 36.79 करोड़ LED बल्ब, जानें योजना के डिटेल्स