अचानक पड़ गई है फंड की जरूरत तो PF अकाउंट से निकाले पैसे, जानें Withdrawal का पूरा प्रोसेस
अब लोगों को 8.1 प्रतिशत ब्याज पीएफ खातों में दिया जाएगा. देश में करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारक हैं.
![अचानक पड़ गई है फंड की जरूरत तो PF अकाउंट से निकाले पैसे, जानें Withdrawal का पूरा प्रोसेस Employees Provident Fund Organisation EPFO know about process of EPF Withdrawal Rules अचानक पड़ गई है फंड की जरूरत तो PF अकाउंट से निकाले पैसे, जानें Withdrawal का पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/45d23bdabc85658760231a80daa14877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देते हुए ब्याज दर में बड़ी कटौती का एलान किया है. पिछले 40 सालों में यह पीएफ खातों पर मिलने वाली सबसे कम ब्याज दरें हैं. इसे वित्त मंत्रालय से भी मंजूरी मिल चुकी है. इस ब्याज दर को मौजूदा वित्त वर्ष में लागू किया गया है.
अब लोगों को 8.1 प्रतिशत ब्याज पीएफ खातों में दिया जाएगा. देश में करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारक हैं. हर नौकरी करने वाली व्यक्ति की बैसिक सैलरी का 12 प्रतिशत पीएफ खाते में जमा होता है. इसके अलावा 12 प्रतिशत नौकरी देने वाली कंपनी पीएफ में जमा करती है. सरकार के नियमों के अनुसार, पीएफ अकाउंट होल्डर को किसी इमरजेंसी की स्थिति में पैसे निकालने की सुविधा दी जाती है. अगर आपको भी बीमारी के इलाज, कोरोना, किसी दुर्घटना की स्थिति, शादी-ब्याह, घर बनवाने के लिए, पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत है तो आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पीएफ खाते से पैसे निकालने स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के बारे में जानते हैं-
पीएफ खाते से पैसे निकालने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं-
- पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आप सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
- यहां Services के For Employees ऑप्शन का चुनाव करें.
- फिर आपको UAN/Online Service का चुनाव करें.
- Online Service पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज करना होगा
- लॉगइन ऑप्शन का चुनाव करें.
- यहां मनी क्लास के ऑप्शन का चुनाव करें
- यहां आपके सामने बैंक डिटेल्स के फिल करने का पेज खुलेगा
- अपना नाम, बैंक डिटेल्स, पैन नंबर आदि जानकारी दिखेगी. इसे ठीक से चेक करके वेरीफाई करें
- Proceed for Online Claim का चुनाव करें
- PF Advance (Form 31) ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
- फिर अपने पैसे निकालने का कारण पूछा जाएगा जिसे आपको फिल करना होगा
- आपको कितने पैसे निकालना है उस राशि को भी फिल करना होगा
- इसके साथ ही चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी
- फिर पता और मोबाइल नंबर डालें
- ओटीपी दर्ज करना होगा, इसके बाद पीएफ से आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
PPF और EPF में निवेश करने से पहले दोनों के ब्याज दर की करें तुलना, जानें टैक्स सेविंग्स नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)