EPFO पेंशनधारियों को मिली यह सुविधा, साल में किसी भी समय जमा कर पाएंगे Life Certificate
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ट्वीट करते हुए बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट पेंशन जमा करने के लिए पेंशनर्स को कई तरह के ऑप्शन (Process to Submit Life Certificate) दिया जाता है.
![EPFO पेंशनधारियों को मिली यह सुविधा, साल में किसी भी समय जमा कर पाएंगे Life Certificate Employees Provident Fund Organisation epfo pensioners can submit their life certificate in any month of year know rules EPFO पेंशनधारियों को मिली यह सुविधा, साल में किसी भी समय जमा कर पाएंगे Life Certificate](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/71bc75f9dea6c89ca753fd5f5804de00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. अब पेंशनधारी साल में कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकेंगे. ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के कर्मचारी पेंशन स्कीम की धारा 95 की तहत अब आप साल में कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे. पहले जीवन प्रमाण पत्र पेंशन भोगियों को नवंबर में जमा करना होता था. बता दें कि हर पेंशनधारी को साल में एक बार अपनी जीवित होने का प्रमाण देना होता है. इसके लिए हर साल उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है.
इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब कोई भी पेंशनधारी साल में किसी भी समय एक बार लाइफ सर्टिफिकेट कर सकेगा. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में कर्मचारी निधि ने अपने नियमों में बदलाव किया था. बिना लाइफ सर्टिफिकेट जमा किए पेंशनभोगी का बंद कर दिया जाता है.
EPS’95 Pensioners can now submit Life Certificate at any time which will be valid for 1 year from date of submission.
— EPFO (@socialepfo) February 19, 2022
EPS'95 पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा।#EPFO #EPS95 #Pension #AmritMahotsav pic.twitter.com/Ca9gom5DZg
इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ट्वीट करते हुए बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट पेंशन जमा करने के लिए पेंशनर्स को कई तरह के ऑप्शन (Process to Submit Life Certificate) दिया जाता है. इसके लिए आप अपने घर के पास किसी भी बैंक में जाकर यह सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), उमंग ऐप (Umang App) और EPFO ऑफिस में जाकर भी आप अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए यह डॉक्यूमेंट है जरूरी
आपको बता दें कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), बैंक डिटेल्स (Bank Passbook and Details) और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
PAN Card असली है या नकली, पता लगाने के लिए यूज करें QR कोड, बेहद आसान है ये प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)