Employees Salary Hike: छंटनी के दौर में इस कंपनी ने दी बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों के वेतन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी
Salary Hike News: कंपनियां ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका की वजह से कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. इसी बीच, एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है.
Salary Hike in Layoffs Season: भारत समेत ग्लोबल स्तर पर कंपनियों की छंटनी का दौर जारी है. टेक सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर्स में भी कर्मचारियों की छंटनी (Employees Layoffs) की जा रही है. इस बीच, एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने कर्मचारियों के वेतन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये फैसला कंपनी के कारोबार में आई मजबूती के कारण लिया गया है.
वेतन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी सभी कर्मचारियों के लिए लागू किया जाएगा. कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि एयरलाइंस के हवाई यात्रा की मांग बढ़ी है और कारोबार में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाएगा.
कब से वेतन में होगी बढ़ोतरी
कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी डेल्टा एयलाइन ने की है. एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी एड बास्टियन ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कंपनी से जुड़े कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. बढ़ी हुई सैलरी इस साल 1 अप्रैल से प्रभावी होगी. कंपनी ने ये ऐलान ऐसे समय में किया है, जब एयरलाइंस अमेरिकी बाजार में अपेक्षा से अधिक तेजी के बाद कार्यबल को बनाए रखने और कर्मचारियों को जोड़ने के लिए आकर्षक वेतन पेश कर रही हैं.
इन कर्मचारियों को नहीं बढ़ेगी सैलरी
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के दौरान पायलटों की ओर से हड़ताल की गई थी, जिसके बाद वेतन में 34 फीसदी की बढ़ोतरी कर तीन साल के लिए नए अनुबंध से जुड़े हैं. यह बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों, किसी अन्य उद्योग से संबंधी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा.
बोइंग की भी छंटनी की तैयारी
अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी बोइंग पर ग्लोबल मंदी का असर दिख रहा है. ऐसे में एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) अपने स्टाफ मेंबर्स में से 2000 कर्मचारियों को कम कर सकती है. ये छंटनी व्हाइट कॉलर और एचआर विभाग के कर्मचारियों की होगी.
डेल भी करेगा छंटनी
डेल टेक्नोलॉजीज ने भी अपने 6650 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने के लिए प्लान कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 5 प्रतिशत कर्मचारियों को घटा सकती है.
यह भी पढ़ें