ESIC Data: रोजगार के मोर्चे पर आई खुशखबरी, दिसंबर में ईएसआई स्कीम से 18 लाख से अधिक नए मेंबर्स जुड़े
ESIC Data: एनएसओ की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में दिसंबर 2022 के महीने में 18 लाख से अधिक नए मेंबर्स को शामिल किया गया है. जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स क्या है.
ESI Scheme In December 2022: देशभर में रोजगार (Employment) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Scheme-ESIC) स्कीम में सदस्यों की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. इस स्कीम के तहत दिसंबर 2022 के महीने में 18 लाख से अधिक नए श्रमिकों (Members) को जोड़ा गया है. जानिए इससे जुड़ा नया अपडेट क्या है.
27 हजार नए प्रतिष्ठान शामिल
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत दिसंबर में लगभग 27,700 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत किए गए हैं, जो अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कवर की सुविधा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन आंकड़ों को देश में संगठित क्षेत्र के बेहतर होते रोजगार परिदृश्य के रूप में देखा जा रहा है.
80 ट्रांसजेंडर को मिला फायदा
पेरोल रजिस्टर डेटा के अनुसार, दिसंबर, 2022 में कुल महिला सदस्यों का नामांकन 3.44 लाख रहा है. दिसंबर के महीने में इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत कुल 80 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने खुद को पंजीकरण कराया है. इससे स्पष्ट होता है कि ईएसआईसी समाज के हर वर्ग तक लाभ पहुंचा रहा है.
रोजगार के अच्छे अवसर
पेरोल रजिस्टर डेटा की मानें तो, दिसंबर 2021 और दिसंबर 2022 की तुलना में कर्मचारी राज्य बीमा योजना में योगदान देने वाले 14.52 लाख कर्मचारियों की वृद्धि हुई है. दिसंबर के महीने में कुल 18.03 लाख कर्मचारियों में से 25 साल तक की आयु के कर्मचारियों की संख्या 8.30 लाख है. इससे पता चलता है कि देश में युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिल रहे हैं.
ऐसे तैयार हुआ पेरोल डेटा
एनएसओ (NSO) की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के नए अंशधारकों के पेरोल डेटा के आधार पर तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- EPFO Update: दिसंबर में ईपीएफओ से जुड़े 14.93 लाख सब्सक्राइबर, 3.84 लाख कर्मचारी हुए बाहर