नवंबर में लगातार दूसरे महीने रोजगार में गिरावट, 35 लाख लोग नौकरियों से बाहर
नवंबर में लगातार दूसरे महीने बेरोजगारी में इजाफा हुआ है. सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में लगातार रोजगार दर में कमी इकनॉमी में कमजोर रिकवरी को दिखाता है
![नवंबर में लगातार दूसरे महीने रोजगार में गिरावट, 35 लाख लोग नौकरियों से बाहर Employment Dips for second month, 35 lakhs People out of job in November नवंबर में लगातार दूसरे महीने रोजगार में गिरावट, 35 लाख लोग नौकरियों से बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/24144930/Unemployment.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना संक्रमण के इस दौर में बेरोजगारी घटने का नाम नहीं ले रही है. नवंबर में रोजगार में 0.9 फीसदी की गिरावट आई है. लगभग 35 लाख नौकरियां खत्म हो गई हैं. बेरोजगाारी में अक्टूबर की तुलना में ज्यादा तेजी आई है. इससे ऐसा लग रहा है कि रोजगार में रिकवरी फेज खत्म हो गया है और एक बार फिर बेरोजगारी बढ़ सकती है.
पिछले साल की तुलना में रोजगार में लगातार गिरावट
नवंबर में लगातार दूसरे महीने बेरोजगारी में इजाफा हुआ है. सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में लगातार रोजगार दर में कमी इकनॉमी में कमजोर रिकवरी को दिखाता है. हालांकि सीएमआईई ने कहा है कि दिसंबर में गिरावट का यह ट्रेंड खत्म हो सकता है क्योंकि नवंबर के आखिरी और दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान लेबर पार्टिसिपेशन में थोड़ा इजाफा दिखा था. इसके मुताबिक पिछले महीने 39.3 करोड़ लोग रोजगार में. यह पिछले साल की इस अवधि में 2.4 फीसदी की गिरावट है.
एक्टिव लेबर मार्केट से बाहर होते जा रहे हैं लोग
सीएमआईई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अच्छी रिकवरी के बावजूद मार्च, 2020 से रोजगार में लगातार गिरावट का ट्रेंड है. मार्च 2020 के बाद से हर महीने इसके पिछले साल की तुलना में रोजगार में गिरावट का दौर जारी है. रोजगार इन महीनों में कहीं से भी पिछले साल के स्तर पर नहीं पहुंचा है. सीएमआईई का कहना है कि नौकरी की कमी के कारण लोग हतोत्साहित हो रहे हैं. और एक्टिव लेबर मार्केट से बाहर होते जा रहे हैं.
सर्विस सेक्टर के लिए मोदी सरकार ला सकती है नए नियम, वर्क फ्रॉम होम कल्चर को मिलेगा बढ़ावा
अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत, 100% क्षमता से काम कर रही IOC रिफाइनरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)