Employment Update: मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 2 लाख नए लोगों को रोजगार ( Employment) हासिल हुआ है. श्रम मंत्रालय (Labour ministry) ने तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (Quarterly Employment Survey) जारी कर ये आंकड़े जारी किए हैं. इस सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर में नौ चुनिंदा सेक्टरों में कुल रोजगार की संख्या 3.10 करोड़ रही जो इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून की तुलना में 2 लाख ज्यादा है.
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (Quarterly Employment Survey) जारी किया है. इस तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून 2021 में नौ चुनिंदा क्षेत्रों में कुल रोजगार संख्या 3.08 करोड़ थी. अप्रैल 2021 में देश में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने के बावजूद रोजगार में अवसर में बढ़ोतरी से ये संकेत मिलता है कि तमाम दिक्कतों के बावजूद देश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार आई है.
जिन नौ सेक्टरों को मिलाकर ये तिमाही रोजगार सर्वेक्षण तैयार किया गया है वो सेक्टर हैं मैन्युफैकचरिंग, कंस्ट्रक्शन, व्यापार (ट्रेड), ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, एकोमोडेशन और रेस्तरां, आईटी/बीपीओ और वित्तीय सेवाएं हैं, जो गैर-कृषि प्रतिष्ठानों में कुल रोजगार में बड़े हिस्सेदार हैं. श्रम मंत्रालय ने तिमाही रोजगार सर्वे की दूसरी रिपोर्ट है. पहली रिपोर्ट अप्रैल-जून 2021 की आई थी. इस सर्वे में 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है.
रिपोर्ट जारी करते हुए, श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इन अध्ययनों से सरकार को श्रमिकों के लिए साक्ष्य-आधारित नीति बनाने के अपने मिशन को हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बाहर निकलने में सक्षम होगा.