Job Market Growth: देश की 61 फीसदी कॉरपोरेट कंपनियां में होगी बड़ी भर्ती, बढ़ेगा रोजगार का आंकड़ा
TeamLease Services की रिपोर्ट के अनुसार, 95 फीसदी एम्प्लॉयर्स ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में अधिक भर्तियां होगी.
Job Market Growth India 2022 : देशभर की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों (Corporate Companies) ने नौकरी तलाश रहे युवाओं को अच्छी खबर दी है. ये सेक्टर देश के अंदर बड़े रोजगार पैदा करने जा रहा है. रोजगार को लेकर मानव संसाधन कंपनी टीमलीज सर्विसेस (TeamLease Services) की रोजगार रिपोर्ट जारी की गई है. देखें रिपोर्ट में खास क्या है.
बेंगलुरु में होगी सबसे ज्यादा भर्ती
TeamLease Services की रिपोर्ट के अनुसार, 95 फीसदी एम्प्लायर को जुलाई से सितंबर की तिमाही में भर्ती किया जाएगा. अप्रैल माह से जून की अवधि में 91 फीसदी नियोक्ताओं ने ऐसा कहा था. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा भर्तियां की जाएगी. यहां सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), ई-कॉमर्स (E-commerce), एफएमसीजी (FMCG) क्षेत्रों में भर्ती होगी.
61 फीसदी कंपनियों में होगी भर्ती
इस अवधि में देश की 61 फीसदी कॉरपोरेट कंपनियों में भर्ती होगी, यह पिछली तिमाही की तुलना में 7 फीसदी अधिक है. बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग और सेवा दोनों क्षेत्रों में भर्तियों को लेकर सकारात्मक रूख देखने को मिला है. इस मामले में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) में अग्रणी उद्योग हैं दैनिक उपयोग की वस्तुओं वाला क्षेत्र एफएमसीजी (48 फीसदी), स्वास्थ्य देखभाल एवं दवा (43), मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग एवं अवसंरचना (38), ऊर्जा और बिजली (34) तथा कृषि एवं कृषि रसायन (30) है.
आईटी सेक्टर रहेगा सबसे आगे
सेवा क्षेत्र में भर्ती के इरादे के लिहाज से अग्रणी उद्योग हैं सूचना प्रौद्योगिकी (97 फीसदी), ई-कॉमर्स एवं संबंधित स्टार्टअप (85), शैक्षणिक सेवाएं (70), दूरसंचार (60), खुदरा (आवश्यक वस्तुएं) (64), खुदरा (गैर आवश्यक) (30) और वित्तीय सेवाएं (55) है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा दिल्ली (72 फीसदी), मुंबई (59) और चेन्नई (55) में हैं. सेवा क्षेत्र में सबसे आगे है बेंगलुरु (97 फीसदी), मुंबई (81) और फिर दिल्ली (68) रहा है.
देश में बढ़ेगा रोजगार
टीमलीज सर्विसेस में मुख्य कारोबार अधिकारी महेश भट्ट का कहना है कि 10 साल में बेंगलुरु ने एक बाजार के तौर पर विविध उद्योगों में बढ़िया बढ़ोत्तरी दर्ज की है. यहां नए दौर की इंटरनेट आधारित कई कंपनियां उभर रही हैं. जो कई मूल्य आधारित सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करती हैं. इस सकारात्मक वृद्धि से कई क्षेत्रों और भूमिकाओं में रोजगार के कई अवसर पैदा हुए हैं. आने वाली तिमाहियों में भर्ती के इरादे और मजबूत होकर 97 फीसदी होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!