EMS IPO Listing: घरेलू शेयर बाजार में आज ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited IPO)  के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है और इसकी बंपर लिस्टिंग से निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला है. ईएमएस लिमिटेड के शेय आज बीएसई और एनएसई पर करीब 34 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री से ईएमएस लिमिटेड ने अपने इंवेस्टर्स को खुश कर दिया है.


ईएमएस लिमिटेड के शेयर कितने रुपये पर हुए लिस्ट


ईएमएस लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 282.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और इसके आईपीओ के इश्यू प्राइस 211 के मुकाबले इसकी लिस्टिंग करीब 34 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. एनएसई पर निवेशकों को हर एक शेयर पर 71.05 रुपये प्रति शेयर का फायदा हुआ है और इस तरह ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है.






बीएसई पर कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग


बीएसई पर ईएमएस लिमिटेड के शेयर 281.55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और इसके इश्यू प्राइस 211 के मुकाबले शानदार मुनाफे के साथ लिस्ट होने में कामयाब रहे हैं. एनएसई पर ईएमएस लिमिटेड के शेयर 288.80 रुपये प्रति शेयर तक की ऊंचाई पर जाकर निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिला रहे हैं.


ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ के बारे में जानें


ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ 8 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर आवेदन का आखिरी दिन था. 


ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ का साइज 321.24 करोड़ रुपये का था.


आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 96.37 करोड़ रुपये जुटाये थे.


कंपनी ने 200 से 211 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. 


ईएमएस लिमिटेड क्या करती है


ईएमएस लिमिटेड एक वॉटर, वेस्ट कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी है. 


कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई रकम में से 101.24 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए करेगी. 


इसके अलावा बची राशि का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट जारी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटकर 66,400 के नीचे फिसला