कोरोना महामारी के खत्म होने से पैदा होंगे रोजगार, निवेश को भी मिलेगी रफ्तार
Employment Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने से चक्र निवेश को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
Employment Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने से चक्र निवेश को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान से इस दिशा में सफलता मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने दिन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश की गई समीक्षा पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने निम्न आय वर्ग को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि विश्वास बहाली में वक्त लगेगा, क्योंकि उपभोक्ता खर्च में मंदी की वजह सिर्फ आय में कमी नहीं है, बल्कि महामारी और स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितता के कारण भी ऐसा हो रहा है.
नागेश्वरन ने कहा, ‘‘इसलिए एक बार जब महामारी के बादल छंट जाएंगे, और कई संपर्क सेवाएं महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ जाएंगी, तो आय में बढ़ोतरी और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में सुधार होने लगा है और यह देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों में है.
पैदा होंगे लाखों रोजगार
आज के भाषण के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘देश में एकीकृत कपड़ा मूल्य श्रृंखला तैयार होगी. ये वृहत कपड़ा पार्क घरेलू तथा विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करेंगे, और रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करेंगे.’’ बुनियादी ढांचे के महत्व का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा सामाजिक असमानता को पाटने वाला सेतु भी है. बुनियादी ढांचे पर होने वाले निवेश से न केवल लाखों नए रोजगार पैदा होते हैं बल्कि इसका एक गुणात्मक प्रभाव भी होता है.’’
कोविंद ने कहा, ‘‘सरकार ने बुनियादी ढांचा विकास के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए अलग-अलग मंत्रालयों के कामकाज को प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के रूप में एक साथ जोड़ा है. यह योजना देश में मल्टी-मॉडल-परिवहन के एक युग की शुरुआत करने जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रीय राजमार्ग भी - पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण - पूरे देश को एक साथ जोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
1 फरवरी से बैंकिंग, ATM और चेक पेमेंट से जुड़ें कई नियमों में होने जा रहा है बदलाव, फटाफट आज ही जान लें वरना...!
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग