Endowment Plan: एंडोमेंट प्लान और मनी बैक पॉलिसी के बीच का फर्क समझिए
एंडोमेंट प्लान जीवन बीमा पॉलिसी का ही एक पार्ट है. यह पॉलिसी धारक को बीमा कवर देने के साथ-साथ लोगों को सेविंग का भी ऑप्शन देता है. एंडोमेंट प्लान में निवेश करने पर एक निश्चित लम्पसम अमाउंट मिलता है.
Endowment Plan vs Money Back Plan: बदलते समय के साथ लोग सेविंग और भविष्य की प्लानिंग को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं. मार्केट में एंडोमेंट प्लान और मनी बैक पॉलिसी की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है. कई बार ग्राहकों को दोनों के बीच का फर्क ठीक से समझ नहीं आता है और वह प्लान को एक ही समझते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि मनी बैक प्लान और एंडोमेंट प्लान में कुछ अंतर हैं. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में मनी बैक प्लान और एंडोमेंट प्लान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दोनों के बीच का फर्क समझें. जानते हैं दोनों की डिटेल्स.
एंडोमेंट प्लान क्या है?
एंडोमेंट प्लान जीवन बीमा पॉलिसी का ही एक पार्ट है. यह पॉलिसी धारक को बीमा कवर देने के साथ-साथ लोगों को सेविंग का भी ऑप्शन देता है. अगर आप एंडोमेंट प्लान में निवेश करते हैं तो आपको पॉलिसी मैच्योर होने पर एक निश्चित लम्पसम अमाउंट मिलता है. इन पैसों को आप सेविंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं पॉलिसी मैच्योर होने से पहले ही बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को आर्थिक मदद के रूप में पॉलिसी का सम एश्योर्ड दिया जाता है. वहीं मनी बैक प्लान में पॉलिसी धारक को समय-समय पर कुछ पैसे रिटर्न के रूप में मिलता रहता है. एंडोमेंट प्लान में पॉलिसीधारक को सेविंग ऑप्शन के साथ ही बीमा धारक के जीवित रहने पर निश्चित लम्पसम अमाउंट भी देता है.
एंडोमेंट और मनी बैक प्लान की समानताएं
- पॉलिसीधारक की अगर बीमा मैच्योर होने से पहले मौत हो जाती है दोनों ही स्थिति में नॉमिनी को पैसे मिलते हैं.
- दोनों पॉलिसी में पैसे लगाने पर आप मार्केट रिस्क नहीं होता है.
- दोनों में आपको सालाना, 6 महीने, 3 महीने या प्रतिमाह के हिसाब से प्रीमियम देना होता है.
- टैक्स छूट में दोनों पॉलिसी लगभग एक जैसा लाभ देती है.
एंडोमेंट और मनी बैक प्लान का अंतर
दोनों पॉलिसी के बीच का बड़ा फर्क यह है कि मनी बैक प्लान में निवेशक को हर कुछ दिन अंतराल पर पैसे मिलते हैं. इस कारण इसे मनी बैक प्लान कहा जाता है. वहीं एंडोमेंट प्लान में निवेशक को मैच्योरिटी के बाद ही एक बार में सारे पैसे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-