नई दिल्लीः आज ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आईडीबीआई बैंक के करीब 900 करोड़ रुपये के कर्ज के मामले में मुंबई हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले को आधार बनाकर ईडी ने ये 57 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.


इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने जून में ही संकेत दिया था कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कानून के तहत माल्या पर शिकंजा कसा जा सकता है. ईडी का मानना है कि मौजूदा चार्जशीट से माल्या के खिलाफ केस और मजबूत होगा.


 


इस मामले में दाखिल की चार्जशीट


आईडीबीआई बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस को कुल 860.92 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. आरोप है कि इसमें से 423 करोड़ रुपये विजय माल्या ने लंदन पहुंचाए. आरोप है कि केएफए (किंगफिशर एयरलाइंस) के लिए जारी इस कर्ज में से कुछ रकम का इस्तेमाल विजय माल्या ने आईपीएल टीम के लिए किया. जबकि इस कर्ज को एयरक्राफ्ट के रेंटल लीजिंग और मेंटेंनेंस, सर्विसिंग और स्पेयर पार्ट्स खरीदने के नाम पर लिया गया था. यह रकम किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के किराए और संचालन संबंधी अन्य खर्चों के बहाने भारत से लंदन भेजी गई.


ईडी इस मामले की जांच कर रही है कि कैसे बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के 423 करोड़ रुपये देश से बाहर भेजे गए. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कानून के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.


इससे पहले सीबीआई भी विजय माल्या के खिलाफ 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जिसमें माल्या समेत 11 को आरोपी बनाया गया है. ईडी और सीबीआई दोनों की चार्जशीट से विजय माल्या के प्रत्यर्पण केस में भारत के पक्ष को मजबूती मिलेगी.


भारत सरकार और बैंक समय-समय पर कहते रहे हैं कि बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बिना चुकाए लंदन जा चुका विजय माल्या को आसानी से जाने नहीं दिया जाएगा. हालांकि कल लंदन में मिली जमानत के बाद इस दावे पर भरोसा करना मुश्किल लग रहा है.


विजय माल्या के केस में अभी तक क्या हुआ


विजय माल्या पर देश के करीब 17 बैंकों का लगभग 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज़ बकाया है. यह कर्ज़ बिना चुकाए मार्च 2016 में वे ब्रिटेन चले गए थे और तब से वहीं हैं. उनसे जुड़े मामलों की सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं. उनके प्रत्यर्पण की भारत सरकार की कोशिशों के तहत उन्हें बीती 18 अप्रेल को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने ग़िरफ्तार भी किया था. लेकिन उसी दिन उन्हें अदालत ने जमानत दे दी. आपको बता दें कि कल लंदन की अदालत में विजय माल्या के प्रत्यपर्ण के केस में माल्या को 4 दिसंबर तक जमानत मिल चुकी है. इस मामले में लंदन में अगली सुनवाई जुलाई में होगी. हालांकि विजय माल्या ने कल कहा कि उनके पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.


लंदन कोर्ट से भगोड़े माल्या को मिली 4 दिसंबर तक जमानत, 6 जुलाई को अगली सुनवाई

टीम इंडिया का मैच देखने आए विजय माल्या को फैंस ने कहा, 'चोर-भगोड़ा'

सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या को अवमानना का दोषी माना, 10 जुलाई को पेश होने को कहा

लंदन ही क्यों भागते हैं विजय माल्या जैसे लोग, जानेंगे इसकी वजह तो हैरान रह जाएंगे !