Upcoming IPO In India 2022 : अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में पैसा लगाते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. आपको बता दें कि दो कंपनियां एनविरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Ltd) और उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन दोनों कंपनियों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं. साथ ही, इस महीने SEBI के पास आईपीओ के लिए कागजात दाखिल करने वाली कंपनियों की कुल संख्या बढ़कर 8 हो गई है.



क्या है Enviro Infra Engineers 


ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Enviro Infra Engineers के IPO के तहत 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की होगी. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी. इश्यू के माध्यम से जुटाई राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा. Enviro Infra Engineers सरकारी प्राधिकरणों/निकायों के लिए वाटर व वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है.


Udayshivakumar Infra 


वहीं, उदयशिवकुमार इंफ्रा (Udayshivakumar Infra) के आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिलट जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. उदय शिव कुमार इंफ्रा सड़कों के कंस्ट्रक्शन का कारोबार करती है. यह कंपनी कर्नाटक में सड़कों, पुलों, सिंचाई और नहरों के औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के लिए बोली लगाती है. दोनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.


14 कंपनी लेकर आ रही IPO 


चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 14 कंपनियों की तरफ से लाए गए आईपीओ से 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. जो 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना में 32 प्रतिशत कम है. 


IPO मार्केट खास नहीं रहा 


प्राइम डेटाबेस की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही आईपीओ के लिहाज से ज्यादा अच्छी नहीं रही है. इस दौरान कुल 14 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आईं जिनके जरिये 35,456 करोड़ रुपये की राशि जुटाई हैं. 1 साल पहले की समान अवधि में कुल 25 आईपीओ के माध्यम से 51,979 करोड़ रुपये जुटाए थे.


ये भी पढ़ें- 


Small Savings Scheme: इस सरकारी स्‍कीम में एकमुश्‍त निवेश करके हर महीने ले सकते हैं आमदनी, देखें क्या हैं योजना


Core Sector Growth: 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट अगस्त में 3.3 फीसदी बढ़ी, पिछले 9 महीने में रही सबसे कम