EPACK Durable IPO: ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ (EPACK Durable IPO) को बाजार में जारी उतार चढ़ाव के बीच बेहतर रेस्पांस मिला है. आईपीओ में आवेदन के आखिरी दिन बुधवार 24 जनवरी को ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 16,37 गुना ओवर सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. 


बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक कंपनी ने 1,99,77,615 शेयर्स के लिए बोलियां मंगाई थी और उसके मुकाबले कुल 32,70,94,495 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों को आईपीओ का अच्छा समर्थन मिला है. संस्थागत निवेशकों के लिए 55,84,779 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 14,24,22,020 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कैटगरी 25.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


 गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 43,17,851 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 12,13,29,851 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी 28.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए  1,00,74,985 शेयर्स रिजर्व थे और इस कैटगरी में 6,33,42,825 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और ये कैटगरी 6.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


ईपैक ड्यूरेबल ने आईपीओ के लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है और इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 640 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जा रहा है. यानि प्रमोटर्स और निवेशक 1.04 करोड़ शेयर्स आईपीओ में बेच रहे हैं. ग्रे मार्केट में ईपैक ड्यूरेबल 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक मौजूदा ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से 248 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 


आईपीओ खुलने के पहले ही ईपैक ड्यूरेबल ने एंकर निवेशकों से 192 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड कमरों के एयर कंडीशनर और छोटे घरेलू उपकरण बनाती है. इसके देहरादून और भिवाड़ी में दो उत्पादन संयंत्र हैं. एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ की रजिर्स्टार है. 


ये भी पढ़ें 


Union Budget 2024: कोरोना बाद मेडिकल इंश्योरेंस - इलाज हुआ महंगा, अंतरिम बजट में बढ़ सकती है मेडिक्लेम पर टैक्स बेनेफिट की लिमिट!


 


अजय